A
Hindi News पैसा आईपीओ Unimech Aerospace IPO में आज से निवेश का मौका, 60% ऊपर पहुंचा GMP, जानें प्राइस बैंड

Unimech Aerospace IPO में आज से निवेश का मौका, 60% ऊपर पहुंचा GMP, जानें प्राइस बैंड

यूनिमेक एयरोस्पेस के शेयर बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होंगे। यूनिमेक एयरोस्पेस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹745 से ₹785 प्रति शेयर निर्धारित किया गया है।

Unimech Aerospace IPO- India TV Paisa Image Source : UNIMECH यूनिमेक एयरोस्पेस आईपीओ

Unimech Aerospace IPO: एविएशन सेक्टर में इंजीनियरिंग सॉल्यूशन प्रोवाइड करने वाली कंपनी यूनिमेक एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग लिमिटेड का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) आज से निवेशकों के लिए खुल गया है। कंपनी आईपीओ से ₹500 करोड़ रुपये जुटाएगी। यह आईपीओ बीएसई और एनएसई दोनों पर लिस्ट होगी। आपको बता दें कि यूनिमेक एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग मैकेनिकल असेंबली, इलेक्ट्रो-मैकेनिकल सिस्टम और एयरोइंजन और एयरफ्रेम के लिए मशीनरी का निर्माण करती है। कंपनी का 95 फीसदी बिजनेस एक्सपोर्ट से आता है। कंपनी के बड़े क्लाइंट में अमेरिकी कंपनी,यूरोपीय देश और साउथ मिडिल ईस्टे देश शामिल है। कंपनी न्यूक्लियर एनर्जी सेक्टर में भी एंट्री करने की तैयारी है।

यूनिमेक एयरोस्पेस आईपीओ का आज जीएमपी 

यूनिमेक एयरोस्पेस का आईपीओ ग्रे मार्केट में अच्छे प्रीमियम (जीएमपी) पर ट्रेड कर रहा है। एक्सपर्ट के अनुसार, यूनिमेक एयरोस्पेस आईपीओ जीएमपी आज ₹482 प्रति शेयर है। इसका मतलब है कि ग्रे मार्केट में, यूनिमेक एयरोस्पेस के शेयर अपने इश्यू प्राइस से ₹482 अधिक पर कारोबार कर रहा है। यूनिमेक एयरोस्पेस आईपीओ जीएमपी संकेत देता है कि शेयर ग्रे मार्केट में ₹1,267 प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है, जो कि ₹785 प्रति शेयर के आईपीओ मूल्य से 61% से अधिक प्रीमियम है। 

26 दिसंबर को बंद होगा आईपीओ 

यूनिमेक एयरोस्पेस आईपीओ के लिए बोली आज, 23 दिसंबर से शुरू होगी और गुरुवार, 26 दिसंबर को समाप्त होगी। आईपीओ आवंटन 27 दिसंबर को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है और आईपीओ लिस्टिंग की तारीख 31 दिसंबर होने की संभावना है। यूनिमेक एयरोस्पेस के शेयर बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होंगे। यूनिमेक एयरोस्पेस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹745 से ₹785 प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। आईपीओ का लॉट साइज 19 शेयर है। कंपनी बुक बिल्ट इश्यू के मूल्य बैंड के ऊपरी छोर पर ₹500 करोड़ जुटाने की योजना बना रही है, जो 31.84 लाख इक्विटी शेयरों के नए इश्यू का संयोजन है, जो कुल मिलाकर ₹250 करोड़ है और ₹250 करोड़ मूल्य के समान संख्या में शेयरों का ऑफर-फॉर-सेल (ओएफएस) है। कंपनी पहले ही एंकर निवेशकों से ₹149.5 करोड़ जुटा ली है। यूनीमेक एयरोस्पेस ने शुक्रवार, 20 दिसंबर को 18 एंकर निवेशकों को ₹785 प्रति शेयर के हिसाब से 19,05,094 इक्विटी शेयर आवंटित किए।

यूनिमेक एयरोस्पेस आईपीओ में निवेश करें या नहीं?

मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि यूनिमेक एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग लिमिटेड एयरो टूल्स और प्रिसिजन कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग के एक खास सेगमेंट में काम करती है, जिसका इस्तेमाल एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस, रिपेयर और ओवरहाल (एमआरओ), डिफेंस, सेमीकंडक्टर और एनर्जी इंडस्ट्री में होता है। अपने भविष्य की संभावनाओं और अपने प्रतिस्पर्धियों की तुलना में सस्ते मूल्यांकन के आधार पर, शॉर्ट और लॉन्ग टर्म के लिए निवेश पैसा लगा सकते हैं। कंपनी का मैनेजमेंट काफी एक्सपेरियंस है। बिजनेस को लेकर विजन क्लियर है। कंपनी अपने बिजनेस को आईपीओ के पैसे से विस्तार देगी। इसलिए यह एक अच्छा आईपीओ है। 

Latest Business News