A
Hindi News पैसा आईपीओ निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस IPO का प्राइस बैंड ₹70 से ₹74 हुआ फिक्स, जानें जीएमपी समेत ये 10 महत्वपूर्ण ​डिटेल्स

निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस IPO का प्राइस बैंड ₹70 से ₹74 हुआ फिक्स, जानें जीएमपी समेत ये 10 महत्वपूर्ण ​डिटेल्स

2008 में स्थापित, निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी बूपा ग्रुप और फेटल टोन एलएलपी के बीच एक संयुक्त उद्यम है जो स्वास्थ्य क्षेत्र में बीमा प्रदान करता है। यह अपने निवा बूपा हेल्थ मोबाइल एप्लिकेशन और वेबसाइट के माध्यम से ग्राहकों को एक व्यापक हेल्थ इंश्योरेंस प्रदान करता है।

IPO- India TV Paisa Image Source : FILE आईपीओ

Niva Bupa Health Insurance IPO: निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड तय कर दिया गया है। बूपा समूह और फेटल टोन एलएलपी के बीच संयुक्त उद्यम ने निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹70 से ₹74 प्रति इक्विटी शेयर तय किया है। बुक बिल्ड इश्यू 7 नवंबर 2024 को खुलेगा और 11 नवंबर 2024 तक खुला रहेगा। इस दौरान निवेश इस आईपीओ में पैसा लगा पाएंगे। बीमा और स्वास्थ्य सेवा कंपनी का लक्ष्य इस प्रारंभिक पेशकश से ₹2,200 करोड़ जुटाना है, जिसमें से ₹800 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे और ₹1,400 करोड़ ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) रूट से बिक्री किए जाएंगे। 

निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस के आईपीओ का विवरण 

  1. निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस आईपीओ प्राइस बैंड: निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹70 से ₹74 प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है।
  2. निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस आईपीओ सब्सक्रिप्शन डेट: आईपीओ 7 नवंबर 2024 को खुलेगा और 11 नवंबर 2024 तक खुला रहेगा।
  3. निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस आईपीओ जीएमपी: कंपनी के शेयर आज ग्रे मार्केट में बराबर मूल्य पर उपलब्ध हैं। शेयर बाजार पर्यवेक्षकों के अनुसार, आज का निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस आईपीओ जीएमपी (ग्रे मार्केट प्रीमियम) शून्य है।
  4. निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस आईपीओ का साइज: कंपनी का लक्ष्य इस पब्लिक ऑफर से ₹2,200 करोड़ जुटाना है। इन ₹2,200 करोड़ में से ₹800 करोड़ नए शेयर जारी करने के लिए हैं, जबकि बाकी ₹1,400 करोड़ ओएफएस रूट के लिए आरक्षित हैं।
  5. निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस आईपीओ अलॉटमेंट डेट: शेयरों के आवंटन की सबसे संभावित तिथि 12 नवंबर 2024 है, यानी अगले सप्ताह मंगलवार को होगी। 
  6. निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस आईपीओ एंकर अलॉटमेंट: पब्लिक इश्यू एंकर निवेशकों के लिए बुधवार, 6 नवंबर, 2024 को खुलेगा।
  7. निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस आईपीओ लॉट साइज: 200 शेयर का एक लॉट है।  बोलीदाता लॉट में आवेदन कर सकते हैं। 
  8. निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस आईपीओ लिस्टिंग: सार्वजनिक निर्गम को बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होगा। 
  9. निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस आईपीओ लिस्टिंग की तारीख: शेयर लिस्टिंग की संभावित तारीख 14 नवंबर 2024 है।
  10. निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस आईपीओ समीक्षा: वित्त वर्ष 24 में, कंपनी ने सालाना आधार पर राजस्व में 44 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की, जबकि इस अवधि में पीएटी में 550 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई।

Latest Business News