A
Hindi News पैसा आईपीओ 156 रुपये पर पहुंचा GMP Price, तूफान जैसी रफ्तार से बढ़ रहा है इस IPO का सब्सक्रिप्शन- आज आखिरी दिन

156 रुपये पर पहुंचा GMP Price, तूफान जैसी रफ्तार से बढ़ रहा है इस IPO का सब्सक्रिप्शन- आज आखिरी दिन

मोबिक्विक के आईपीओ में रिटेल इंवेस्टर्स सबसे ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं। शुरुआती दो दिनों में रिटेल इंवेस्टर्स इस आईपीओ के लिए 68.88 गुना सब्सक्राइब कर चुके हैं। रिटेल इंवेस्टर्स के बाद NII कैटेगरी के निवेशकों ने इस आईपीओ के लिए 31.75 गुना सब्सक्राइब किया है।

Mobikwik, Mobikwik IPO, Mobikwik IPO GMP, Mobikwik IPO GMP Price, Mobikwik IPO GMP Price today, Mobi- India TV Paisa Image Source : INDIA TV रिटेल इंवेस्टर्स से मिला 68.88 गुना सब्सक्रिप्शन

Mobikwik IPO GMP Price Today: फिनटेक कंपनी मोबिक्विक के आईपीओ में निवेश करने के लिए इंवेस्टर्स के बीच जबरदस्त होड़ मची हुई है। बुधवार, 11 दिसंबर को खुले इस आईपीओ के लिए सब्सक्राइब करने का आज आखिरी दिन है। ये आईपीओ आज बंद हो जाएगा। शुरुआती दो दिनों में इस आईपीओ के लिए 21.67 गुना सब्सक्रिप्शन मिल चुका है। ऐसा माना जा रहा है कि आज यानी आईपीओ के आखिरी दिन इसके सब्सक्रिप्शन काफी ज्यादा बढ़ सकता है।

रिटेल इंवेस्टर्स से मिला 68.88 गुना सब्सक्रिप्शन

मोबिक्विक के आईपीओ में रिटेल इंवेस्टर्स सबसे ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं। शुरुआती दो दिनों में रिटेल इंवेस्टर्स इस आईपीओ के लिए 68.88 गुना सब्सक्राइब कर चुके हैं। रिटेल इंवेस्टर्स के बाद NII कैटेगरी के निवेशकों ने इस आईपीओ के लिए 31.75 गुना सब्सक्राइब किया है। हालांकि, इस आईपीओ के लिए शुरुआती दो दिनों में QIB कैटेगरी के निवेशकों ने कोई खास दिलचस्पी नहीं दिखाई है और इसे सिर्फ 0.89 गुना सब्सक्राइब किया है। 

आईपीओ के तहत जारी किए जाएंगे सभी 2,05,01,792 नए शेयर

मोबिक्विक अपने इस आईपीओ से 572.00 करोड़ रुपये जुटाना चाहता है। इस आईपीओ के तहत कुल 2,05,01,792 नए शेयर जारी किए जाएंगे। इस आईपीओ में ओएफएस शामिल नहीं है। ये एक मेनबोर्ड आईपीओ है, जो बीएसई और एनएसई दोनों प्रमुख एक्सचेंजों पर लिस्ट होगा। आज आईपीओ बंद होने के बाद सोमवार, 16 अगस्त को शेयरों का अलॉटमेंट कर दिया जाएगा और फिर 17 दिसंबर को डीमैट अकाउंट में शेयर ट्रांसफर कर दिए जाएंगे। शेयर बाजार में कंपनी की लिस्टिंग 18 दिसंबर को होनी है।

जीएमपी प्राइस ने पकड़ी तूफान जैसी रफ्तार

फिनटेक कंपनी के आईपीओ को निवेशकों को जबरदस्त सपोर्ट देखने को मिल रहा है। ऐसे में, ग्रे मार्केट में भी कंपनी के शेयरों के लिए गजब का क्रेज दिख रहा है। शुक्रवार, 13 दिसंबर को ग्रे मार्केट में मोबिक्विक के शेयर 156 रुपये (55.91 प्रतिशत) के प्रीमियम के साथ ट्रेड कर रहे हैं। हालांकि, लिस्टिंग होने तक इसका जीएमपी प्राइस और भी ऊपर जा सकता है।

Latest Business News