A
Hindi News पैसा आईपीओ 58 रुपये पर पहुंचा GMP, इस कंपनी के IPO पर टूटे निवेशक, 223.12 गुना मिला सब्सक्रिप्शन

58 रुपये पर पहुंचा GMP, इस कंपनी के IPO पर टूटे निवेशक, 223.12 गुना मिला सब्सक्रिप्शन

मनबा फाइनेंस अपने इस आईपीओ के तहत 150.84 करोड़ रुपये में कुल 1,25,70,000 नए शेयर जारी करेगी। इसमें ओएफएस शामिल नहीं है। आज यानी सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन बोली लगाने वाले निवेशक इस आईपीओ पर टूट पड़े।

58 रुपये पर पहुंचा जीएमपी- India TV Paisa Image Source : FREEPIK 58 रुपये पर पहुंचा जीएमपी

Manba Finance IPO: सोमवार, 23 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी मनबा फाइनेंस का आईपीओ आज यानी बुधवार, 25 सितंबर को बंद हो गया। इस मेनबोर्ड आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त सपोर्ट मिला और आखिरी दिन इसे कुल 223.12 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ। मनबा फाइनेंस अपने इस आईपीओ के जरिए 150.84 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है। कंपनी ने अपने इस आईपीओ के तहत प्रत्येक शेयर के लिए 114 रुपये से 120 रुपये का प्राइस रेंज फिक्स किया था।

आईपीओ के जरिए 1,25,70,000 नए शेयर जारी करेगी कंपनी

मनबा फाइनेंस लिमिटेड अपने इस आईपीओ के तहत 150.84 करोड़ रुपये में कुल 1,25,70,000 नए शेयर जारी करेगी। इसमें ओएफएस शामिल नहीं है। आज यानी सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन बोली लगाने वाले निवेशक इस आईपीओ पर टूट पड़े। मनबा फाइनेंस लिमिटेड के आईपीओ को कुल 223.12 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ है। आईपीओ से आने वाले पैसों का इस्तेमाल कंपनी की भविष्य की पूंजीगत जरूरतों को पूरा करने और सामान्य कामकाज के लिए किया जाएगा। 

30 सितंबर को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होगा मनबा फाइनेंस

गुरुवार, 26 सितंबर को निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट कर दिया जाएगा। जिसके बाद शुक्रवार, 27 सितंबर को निवेशकों के डीमैट खाते में शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे। अगले हफ्ते 30 सितंबर को भारतीय शेयर बाजार के दोनों प्रमुख एक्सचेंज बीएसई और एनएसई पर कंपनी की लिस्टिंग हो सकती है।

58 रुपये पर पहुंचा मनबा फाइनेंस का जीएमपी प्राइस

निवेशकों से मिले बंपर समर्थन के बीच ग्रे मार्केट में भी कंपनी के शेयरों की जबरदस्त डिमांड देखने को मिल रही है। बुधवार, 25 सितंबर को मनबा फाइनेंस के शेयर 58 रुपये यानी 48.33 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ ट्रेड कर रहे थे। ऐसा माना जा रहा है कि लिस्टिंग होने तक मनबा फाइनेंस के शेयरों के जीएमपी प्राइस में और उछाल आ सकता है।

Latest Business News