A
Hindi News पैसा आईपीओ Laxmi Dental IPO का इंतजार खत्म, बोली के लिए इस दिन खुलेगा, जानें प्राइस बैंड और पूरी डिटेल

Laxmi Dental IPO का इंतजार खत्म, बोली के लिए इस दिन खुलेगा, जानें प्राइस बैंड और पूरी डिटेल

लक्ष्मी डेंटल ने अपने नए इश्यू के साइज को 150 करोड़ रुपये से घटाकर 138 करोड़ रुपये कर दिया है और ओएफएस (बिक्री के लिए प्रस्ताव) के आकार को 1.28 करोड़ इक्विटी शेयरों से बढ़ाकर लगभग 1.31 करोड़ शेयर कर दिया है।

लक्ष्मी डेंटल को सार्वजनिक निर्गम से लगभग 698 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है।- India TV Paisa Image Source : FILE लक्ष्मी डेंटल को सार्वजनिक निर्गम से लगभग 698 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है।

आईपीओ मार्केट में एक और कंपनी दस्तक देने जा रही है। ऑर्बिमेड समर्थित लक्ष्मी डेंटल ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि उसका आईपीओ 13 जनवरी को बोली लगाने के लिए मार्केट में दस्तक देगा। कंपनी इस आईपीओ से  698 करोड़ रुपये जुटाने की लक्ष्य लेकर चल रही है। पीटीआई की खबर के मुताबिक, इस आईपीओ के लिए 407-428 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) 15 जनवरी को समाप्त होगा, जबकि एंकर निवेशकों के लिए बोली 10 जनवरी को खुलेगी।

इश्यू साइज को कर दिया है कम

खबर के मुताबिक, लक्ष्मी डेंटल ने अपने नए निर्गम के आकार को 150 करोड़ रुपये से घटाकर 138 करोड़ रुपये कर दिया है और ओएफएस (बिक्री के लिए प्रस्ताव) के आकार को 1.28 करोड़ इक्विटी शेयरों से बढ़ाकर लगभग 1.31 करोड़ शेयर कर दिया है। मूल्य बैंड के ऊपरी छोर पर, कंपनी को सार्वजनिक निर्गम से लगभग 698 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है।

नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट, मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स, एसबीआई कैपिटल मार्केट्स बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं, और एमयूएफजी इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (पूर्व में लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड) आईपीओ के लिए रजिस्ट्रार है। कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होंगे।

लक्ष्मी डेंटल में प्रमोटरों और प्रमोटर समूह की हिस्सेदारी

रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (आरएचपी) के मुताबिक, आईपीओ में 138 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों का ताजा निर्गम और प्रमोटरों - राजेश व्रजलाल खाखर और समीर कमलेश मर्चेंट और अन्य शेयरधारकों द्वारा 1.31 करोड़ इक्विटी शेयरों का ओएफएस शामिल है। कंपनी ने 7 जनवरी को आरएचपी दाखिल किया था। ऑफर फॉर सेल के तहत, निवेशक ऑर्बिमेड एशिया II मॉरीशस लिमिटेड प्रमुख बी2सी डेंटल एलाइनर कंपनी, लक्ष्मी डेंटल के शेयर भी बेचेगा। लक्ष्मी डेंटल में प्रमोटरों और प्रमोटर समूह की 46.56 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि सार्वजनिक शेयरधारकों के पास 53.44 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

राशि का इस्तेमाल

कंपनी आईपीओ के जरिये जुटाई राशि का इस्तेमाल ऋण की अदायगी, पूंजीगत व्यय आवश्यकताओं के वित्तपोषण, इसकी सहायक कंपनी बिजडेंट डिवाइसेज प्राइवेट लिमिटेड में निवेश और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी। लक्ष्मी डेंटल, एक संपूर्ण एकीकृत डेंटल उत्पाद कंपनी है, जिसके पास एक व्यापक पोर्टफोलियो है जिसमें कस्टम-मेड क्राउन और ब्रिज, ब्रांडेड डेंटल उत्पाद जैसे एलाइनर सॉल्यूशन और बाल चिकित्सा डेंटल उत्पाद शामिल हैं।

Latest Business News