A
Hindi News पैसा आईपीओ ₹142 पर पहुंचा GMP, चेक करें सब्सक्रिप्शन स्टेटस, आज बंद हो रहा है ये IPO

₹142 पर पहुंचा GMP, चेक करें सब्सक्रिप्शन स्टेटस, आज बंद हो रहा है ये IPO

लक्ष्मी डेंटल के आईपीओ को निवेशकों का शानदार सपोर्ट मिल रहा है। एनएसई के डेटा के मुताबिक आज सुबह 11.00 बजे तक इस आईपीओ को कुल 23 गुना सब्सक्रिप्शन मिल चुका है। आईपीओ बंद होने तक, इसके सब्सक्रिप्शन में कहीं ज्यादा इजाफा हो सकता है।

Laxmi Dental, Laxmi Dental IPO, Laxmi Dental IPO GMP, Laxmi Dental IPO GMP Price, Laxmi Dental IPO G- India TV Paisa Image Source : INDIA TV ग्रे मार्केट में क्या चल रहा है शेयरों का जीएमपी प्राइस

Laxmi Dental IPO: डेंटल प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी लक्ष्मी डेंटल का आईपीओ आज बंद होने जा रहा है। ये आईपीओ सोमवार, 13 जनवरी को खुला था, जिसका आज यानी 15 जनवरी को आखिरी दिन है। कंपनी ने अपने आईपीओ के तहत 2 रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर के लिए 407 रुपये से 428 रुपये का प्राइस बैंड फिक्स किया है। लक्ष्मी डेंटल अपने इस आईपीओ से कुल 698.06 करोड़ रुपये जुटाना चाहता है, जिसके लिए कुल 1,63,09,766  शेयर जारी किए जाएंगे। इनमें 138 करोड़ रुपये के 32,24,299 फ्रेश शेयर होंगे, जबकि कंपनी के प्रोमोटरों द्वारा 560.06 करोड़ रुपये के 1,30,85,467 शेयर ओएफएस द्वारा किए जाएंगे।

सुबह 11.00 बजे तक 23 गुना सब्सक्राइब हो चुका है आईपीओ

लक्ष्मी डेंटल के आईपीओ को निवेशकों का शानदार सपोर्ट मिल रहा है। एनएसई के डेटा के मुताबिक आज सुबह 11.00 बजे तक इस आईपीओ को कुल 23 गुना सब्सक्रिप्शन मिल चुका है। आईपीओ बंद होने तक, इसके सब्सक्रिप्शन में कहीं ज्यादा इजाफा हो सकता है। बताते चलें कि आज आईपीओ बंद होने के बाद गुरुवार, 16 जनवरी को शेयरों का अलॉटमेंट कर दिया जाएगा। जिन निवेशकों को शेयर नहीं मिलेंगे, उन्हें 17 जनवरी को रिफंड कर दिया जाएगा। 17 जनवरी को ही निवेशकों के खाते में शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे। आखिर में, 20 जनवरी को कंपनी भारतीय शेयर बाजार के दोनों प्रमुख एक्सचेंजों बीएसई और एनएसई पर लिस्ट हो जाएगी।

ग्रे मार्केट में क्या चल रहा है शेयरों का जीएमपी प्राइस

लक्ष्मी डेंटल के आईपीओ को अभी तक निवेशकों का बढ़िया सपोर्ट मिलता हुआ नजर आ रहा है और ऐसी उम्मीद भी की जा रही है कि आज आखिरी दिन इसके सब्सक्रिप्शन में अच्छी-खासी बढ़ोतरी हो सकती है। हालांकि, ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयरों को लेकर चल रही हलचल में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। बुधवार, 15 जनवरी को कंपनी के शेयर 142 रुपये जीएमपी के साथ कारोबार कर रहे हैं। हालांकि, इसके जीएमपी में गिरावट दर्ज की गई है। 8 जनवरी को ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 155 रुपये, 9 जनवरी को 165 रुपये, 10 जनवरी को 163 रुपये, 11 और 12 जनवरी को 160 रुपये और फिर 13 जनवरी से इसका जीएमपी 142 रुपये पर टिका हुआ है।

Latest Business News