Hyundai IPO GMP Price: साउथ कोरियन ऑटोमोबाइल कंपनी हुंदै की भारतीय यूनिट हुंदै मोटर इंडिया के आईपीओ की तारीख का ऐलान हो चुका है। आईपीओ की तारीख के साथ-साथ कंपनी ने शेयरों के प्राइस बैंड समेत बाकी सभी जरूरी डिटेल्स की भी घोषणा कर दी है। बताते चलें कि दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 15 अक्टूबर को खुलेगा और 17 अक्टूबर को बंद हो जाएगा।
कंपनी ने शेयरों के लिए फिक्स किया प्राइस बैंड
हुंदै मोटर इंडिया ने अपने आईपीओ के तहत प्रत्येक शेयरों के लिए 1865 से 1960 रुपये का प्राइस बैंड फिक्स किया है। इस लिहाज से रिटेल निवेशकों को एक लॉट में सिर्फ 7 शेयर ही मिल पाएंगे। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ के लिए सब्सक्राइब करने के लिए कम से कम 13,720 रुपये का निवेश करना होगा। ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी द्वारा तय किया गया शेयरों का भाव रिटेल निवेशकों को पसंद नहीं आ रहा है और इसका सीधा असर कंपनी के शेयरों के जीएमपी प्राइस पर देखने को मिल रहा है।
जीएमपी प्राइस में भारी गिरावट
शेयरों का जीएमपी प्राइस ट्रैक करने वाली वेबसाइटों के मुताबिक 4 अक्टूबर से 6 अक्टूबर तक हुंदै मोटर इंडिया के शेयरों का जीएमपी प्राइस 370 रुपये था जो गिरते-गिरते आज सिर्फ 145 रुपये पर पहुंच गया है। 7 अक्टूबर को इसका जीएमपी प्राइस 370 रुपये से गिरकर 290 रुपये हो गया था और फिर 8 अक्टूबर को ये गिरकर 270 रुपये हो गया था। लेकिन आज कंपनी द्वारा प्राइस बैंड के ऐलान के बाद इसमें भारी गिरावट दर्ज की गई और ये 270 रुपये से सीधा 145 रुपये पर पहुंच गया।
22 अक्टूबर को शेयर बाजार में लिस्ट होगी कंपनी
बताते चलें कि हुंदै मोटर इंडिया का आईपीओ 17 अक्टूबर को बंद हो जाएगा, जिसके बाद 18 अक्टूबर को सब्सक्राइबर्स को शेयरों का अलॉटमेंट कर दिया जाएगा। 21 अक्टूबर को निवेशकों के डीमैट खाते में शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे और अंत में 22 अक्टूबर को हुंदै मोटर इंडिया भी शेयर बाजार के प्रमुख एक्सचेंजों बीएसई और एनएसई पर लिस्ट हो जाएगी।
Latest Business News