एग्रोकेमिकल कंपनी यानी कृषि रसायन कंपनी जीएसपी क्रॉप साइंस लिमिटेड भी अपना आईपीओ लाने की तरफ बढ़ चली है। कंपनी ने सोमवार को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये धन जुटाने के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास शुरुआती दस्तावेज दाखिल किए हैं। भाषा की खबर के मुताबिक, दस्तावेजों के मसौदे (डीआरएचपी) के मुताबिक, अहमदाबाद स्थित कंपनी का आईपीओ 280 करोड़ रुपये के शेयरों के नए इश्यू और प्रमोटर्स द्वारा 60 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश (ओएफएस) का मिश्रण है।
कर्मचारियों के लिए शेयर रिजर्व रखेगी कंपनी
खबर के मुताबिक, कंपनी ने इस आईपीओ में अपने कर्मचारियों के लिए भी शेयर रिजर्व रखने की बात कही है। कंपनी बुक रनिंग लीड मैनेजर्स (बीआरएलएम) के परामर्श से जीएसपी क्रॉप साइंस लिमिटेड आईपीओ-पूर्व नियोजन के जरिये 56 करोड़ रुपये जुटाने पर विचार कर सकती है। अगर ऐसा होता है, तो नए निर्गम का आकार कम हो जाएगा। दस्तावेजों के मुताबिक, नए निर्गम से मिलने वाली 200 करोड़ रुपये की राशि का इस्तेमाल कर्ज के भुगतान के लिए किया जाएगा और एक हिस्सा सामान्य कंपनी कामकाज के लिए रखा जाएगा। जीएसपी क्रॉप साइंस एक शोध-केंद्रित कृषि रसायन कंपनी है, जिसके पास भारत में कीटनाशकों, शाकनाशियों, कवकनाशियों के विकास और विनिर्माण का 39 साल से अधिक का अनुभव है।
किसके लिए कितना होगा शेयर अलॉट
यह प्रस्ताव बुक-बिल्डिंग प्रोसेस के जरिये किया जा रहा है। इसमें शुद्ध प्रस्ताव का 50 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदारों को, गैर-संस्थागत निवेशकों को 15 प्रतिशत से कम नहीं और 35 प्रतिशत हिस्सा खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों को अलॉट किया जाएगा।
बुक-रनिंग लीड मैनेजर
इस आईपीओ के लिए लिंक इनटाइम इंडिया इस इश्यू के लिए रजिस्ट्रार है। इक्विरस कैपिटल और मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स जीएसपी क्रॉप साइंस की सार्वजनिक पेशकश के लिए बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं। डीआरएचपी में प्रस्तावित इक्विटी शेयरों को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया (एनएसई) और बीएसई में सूचीबद्ध किया जाना है।
Latest Business News