इथेनॉल और जैव-आधारित केमिकल बनाने वाली गोदावरी बायोरिफाइनरीज के आईपीओ को लेकर बड़ा अपडेट आ गया है। कंपनी का आईपीओ अगले हफ्ते बुधवार, 23 अक्टूबर को खुलेगा और शुक्रवार, 25 अक्टूबर को बंद होगा। एंकर इंवेस्टर्स इस आईपीओ के लिए 22 अक्टूबर को बिड कर पाएंगे। गोदावरी बायोरिफाइनरीज अपने इस आईपीओ से 554.75 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है।
कंपनी ने फिक्स किया 334 रुपये से 352 रुपये का प्राइस रेंज
ये एक मेनबोर्ड आईपीओ होगा, जिसके तहत कंपनी ने प्रत्येक शेयर के लिए 334 रुपये से 352 रुपये का प्राइस रेंज फिक्स किया है। गोदावरी बायोरिफाइनरीज अपने आईपीओ के तहत 325.00 करोड़ रुपये के 92,32,955 नए शेयर जारी करेगी। जबकि 229.75 करोड़ रुपये के 65,26,983 शेयर कंपनी के प्रोमोटर्स ओएफएस के जरिए जारी करेंगे। कंपनी की प्रोमोटर मंडला कैपिटल एजी लिमिटेड इस आईपीओ के जरिए अपने हिस्सेदारी से 49.27 लाख शेयर बेच रही है।
निवेशकों को 14,784 रुपये के एक लॉट में मिलेंगे 42 शेयर
गोदावरी बायोरिफाइनरीज के आईपीओ के लिए सब्सक्राइब करने के लिए रिटेल इंवेस्टर्स को एक लॉट के लिए कम से कम 14,784 रुपये का निवेश करना होगा। रिटेल निवेशकों को एक लॉट में 42 शेयर दिए जाएंगे। रिटेल इंवेस्टर्स ज्यादा से ज्यादा 1,92,192 रुपये में 13 लॉट के लिए बोली लगा सकते हैं, जिसमें उन्हें कुल 546 शेयर दिए जाएंगे। आईपीओ से आने वाले पैसों में से 240 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकाने के लिए किया जाएगा और बाकी पैसों का इस्तेमाल सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।
30 अक्टूबर को शेयर बाजार में लिस्ट होगी कंपनी
बताते चलें कि आईपीओ बंद होने के बाद सोमवार, 28 अक्टूबर को शेयरों का अलॉटमेंट किया जाएगा। मंगलवार, 29 अक्टूबर को निवेशकों के डीमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे और फिर आखिर में बुधवार, 30 अक्टूबर को कंपनी बीएसई और एनएसई पर लिस्ट हो जाएगी।
Latest Business News