A
Hindi News पैसा आईपीओ Enviro Infra IPO का धमाका, 48.65% प्रीमियम पर लिस्ट हुए शेयर, जानें लेटेस्ट भाव

Enviro Infra IPO का धमाका, 48.65% प्रीमियम पर लिस्ट हुए शेयर, जानें लेटेस्ट भाव

एन्वायरो इन्फ्रा इंजीनियर्स आईपीओ निवेशकों को प्रति शेयर 72 रुपये का रिटर्न मिला, जो आवंटन मूल्य पर 48.65 प्रतिशत का लाभ था।

कंपनी के शेयर ने स्टॉक एक्सचेंज में शानदार एंट्री ली है।- India TV Paisa Image Source : FILE कंपनी के शेयर ने स्टॉक एक्सचेंज में शानदार एंट्री ली है।

एन्वायरो इन्फ्रा इंजीनियर्स ने शुक्रवार को शेयर बाजार में जोरदार एंट्री मारी। एन्वायरो इन्फ्रा इंजीनियर्स के शेयर बीएसई पर 220 रुपये पर लिस्टेड हुआ, जो इसके निर्गम मूल्य 148 रुपये से 48.65 प्रतिशत का प्रीमियम था। इसी तरह, शेयर ने बीएसई पर दिए गए निर्गम मूल्य 218 रुपये से 47.30 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ अपने पहले कारोबारी सत्र की शुरुआत की। जल और अपशिष्ट जल प्रबंधन के क्षेत्र में विशेषज्ञता रखने वाली कंपनी एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स के शेयरों ने निवेशकों की शानदार कमाई करा दी।

निवेशकों से आईपीओ को जबरदस्त सपोर्ट था

एनवायरो इंफ्रा की 650.43 करोड़ रुपये के ऑफर में 38,680,000 शेयरों का नया इश्यू और 10 रुपये के अंकित मूल्य वाले 5,268,000 शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव शामिल था। आईपीओ  26 नवंबर, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए बंद हो गया। बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, निवेशकों से आईपीओ को जबरदस्त सपोर्ट मिला क्योंकि यह 89.90 गुना अधिक सब्सक्राइब हुआ।

आंकड़ों के अनुसार, क्यूआईबी खंड को 157 गुना ज्यादा सब्सक्राइब किया गया, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) के हिस्से को 153 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन मिला। इश्यू का खुदरा हिस्सा 24.48 गुना अधिक सब्सक्राइब हुआ। एनवायरो इंफ्रा आईपीओ 140-148 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड पर उपलब्ध था, जिसमें 101 शेयरों का लॉट साइज था। एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स का कुल बाजार पूंजीकरण एनएसई पर सुबह करीब 10:15 बजे 3,861.66 करोड़ रुपये था।

जुटाई राशि का इस्तेमाल

कंपनी नए निर्गम से हासिल 181 करोड़ रुपये की राशि का इस्तेमाल कार्यशील पूंजी जरूरतों को पूरा करने के लिए करेगी। 100 करोड़ रुपये लोन के भुगतान के लिए और 30 करोड़ रुपये कंपनी की सहायक कंपनी ईआईईएल मथुरा इंफ्रा इंजीनियर्स में उत्तर प्रदेश के मथुरा में 60 मिलियन लीटर प्रतिदिन क्षमता का सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) बनाने में लगाएगी।

कंपनी के राजस्व में शानदार बढ़ोतरी

कंपनी की फाइनेंशियल स्टेटस की बात करें तो बीते 31 मार्च, 2024 और 31 मार्च, 2023 को खत्म होने वाले वित्तीय वर्ष के बीच कंपनी के राजस्व में 116% की वृद्धि हुई और टैक्स के बाद लाभ (पीएटी) में 101% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

Latest Business News