अगर आपने भी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ के लिए बोली लगाई थी तो आज का दिन यानी 25 नवंबर आपके लिए खास है। आईपीओ के तहत शेयरों का अलॉटमेंट आपको हुआ या नहीं, इसका पता चल जाएगा। आप आज अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं। टी+3 लिस्टिंग नियम को ध्यान में रखते हुए इसकी पूरी संभावना है कि एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ लिस्टिंग की 27 नवंबर 2024 को हो जाएगी। एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ अलॉटमेंट जारी होने के बाद आप बीएसई वेबसाइट या सार्वजनिक निर्गम के आधिकारिक रजिस्ट्रार केफिन टेक्नोलॉजीज की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर अपना स्टेटस ऑनलाइन देख सकते हैं।
BSE पर ऐसे करें स्टेटस चेक
सीधे बीएसई लिंक पर लॉग इन करें - bseindia.com/investors/appli_check.aspx;
इश्यू टाइप विकल्प में 'Equity' सलेक्ट करें
अब 'NTPC Green Energy Limited' चुनें
दिए गए स्थान पर एप्लीकेशन नंबर या पैन कार्ड डिटेल डालें।
इसके बाद I'm not a robot' पर क्लिक करें और
फिर 'Search' विकल्प पर क्लिक करें।
आपकी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ आवंटन स्थिति आपके कंप्यूटर मॉनीटर या मोबाइल फोन स्क्रीन पर दिखाई देगी।
KFin Tech पोर्टल पर स्टेटस चेक ऐसे करें
सबसे पहले KFin Tech पोर्टल लिंक- kosmic.kfintech.com/ipostatus पर जाएं
अब यहां 'NTPC Green Energy Limited' चुनें
फिर 'Application No., Demat Account or PAN' में से कोई एक चुनें
एप्लीकेशन नंबर डालें।
कैप्चा डालें और Submit पर क्लिक करें
आपकी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस आपके कंप्यूटर मॉनीटर या मोबाइल फोन स्क्रीन पर दिखाई देगी।
आज कितना है GMP
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ जीएमपी (ग्रे मार्केट प्रीमियम) सोमवार को ₹4 है। यह बीते सप्ताह के आखिरी दिन के ₹2 से ₹2 अधिक है। बाजार पर्यवेक्षकों का मानना है कि ग्रे मार्केट सेंटीमेंट में वृद्धि का श्रेय भारतीय शेयर बाजार में ट्रेंड रिवर्सल को दिया जा सकता है। उम्मीद है कि अगर सेकेंडरी मार्केट मौजूदा ज्वार के साथ आगे बढ़ता है तो एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ के बारे में ग्रे मार्केट सेंटीमेंट में और सुधार होगा।
Latest Business News