डिजिटल इंडिया के दौर में सरकार ने पासपोर्ट बनवाने की व्यवस्था को काफी आसान बना दिया है। इसी हफ्ते विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने एमपासपोर्ट सेवा मोबाईल एप लॉन्च की। इस सुविधा के चालू होते ही इस एप को 10 लाख से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है। लेकिन इस बीच प्ले स्टोर पर इससे मिलती जुलती एप की भरमार हो गई है, जो कि न सिर्फ आपको भटका सकती हैं, बल्कि इनसे आपकी जानकारी चुराने का भी खतरा बन गया है। हम यहां कुछ ऐसी ही एप के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको कन्फ्यूज़ कर सकती हैं।