देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में छठे पर दक्षिण कोरियाई कंपनी हुंडई की ग्रैंड आई10 रही। पिछले साल कुल 1,54,787 ग्रैंड आई10 की बिक्री हुई थी। कोरियाई कारें अपने प्रीमियम इंटीरियर और फिट और फिनिश के लिए जानी जाती हैं। पिछले साल हुंडई भारतीय बाजार में हर माह औसतन 12,900 ग्रैंड आई10 की बिक्री करने में सफल रही। हुंडई ने फरवरी (2017) में आई10 का नया संस्करण लांच किया था, जो ज्यादा क्षमता की डीजल इंजन के साथ था।