सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में 10वें नंबर पर एक बार फिर मारुति सुजुकी की हैचबैक कार सेलेरियो रही है। मारुति की यह सातवीं गाड़ी है, जिसने साल 2017 में 1,00,000 से ज्यादा की बिक्री का आंकड़ा पार किया है। पिछले साल कुल 1,00,860 सेलेरियो की बिक्री हुई। पिछले साल अक्टूबर में स्विफ्ट से भी ज्यादा सेलेरियो की बिक्री हुई थी। साल 2017 में औसतन हर माह 8,405 सेलेरियो की बिक्री हुई, जो औसतन 280 वाहन रोजाना है। पिछले साल की आखिरी तिमाही में कंपनी ने इसका नया कॉस्मेटिक अपडेट संस्करण सेलेरियो एक्स लांच किया था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया।