मारुति सेलेरियो पहली कार है, जो ऑटोमैटेड मैनुअल गियरबाक्स से लैस हुई थी। इस में 998 सीसी का पेट्रोल इंजन लगा है, जो 68 पीएस की पावर और 90 एनएम का टॉर्क देता है। सेलेरियो के वीएक्सआई, जेडएक्सआई और जेडएक्सआई (ओ) वेरिएंट में एएमटी गियरबॉक्स दिया गया है। केवल वीएक्सआई एएमटी की कीमत 5 लाख रुपए है, बाकी सभी वेरिएंट पांच लाख रुपए से महंगे हैं। इसके माइलेज का दावा 23.1 किमी प्रति लीटर है। सेलेरियो वीएक्सआई एएमटी की कीमत मैनुअल वेरिएंट से करीब 43,000 रुपए ज्यादा है। इसकी कीमत 5.01 लाख रुपए से शुरू है।