पैसेंजर कार सेगमेंट में टाटा मोटर्स की छवि को फिर से चमकाने में टियागो की अहम भूमिका रही है। आकर्षक डिजायन और दमदार फीचर की बदौलत हर महीने इसकी बिक्री में इजाफा हो रहा है। टाटा टियागो के दो वेरिएंट एक्सटीए और एक्सजेडए में एएमटी गियरबॉक्स दिया गया है। टियागो एएमटी में 1199 सीसी का पेट्रोल इंजन लगा है, जो 85 पीएस की पावर और 114 एनएम का टॉर्क देता है। इसके माइलेज का दावा 23.84 किमी प्रति लीटर है। मैनुअल वेरिएंट की तुलना में एएमटी वेरिएंट करीब 37,000 रुपए महंगा है। इसकी कीमत 4.86 लाख रुपए से शुरू है।