ऑटो एक्सपो में मर्सिडीज ने अपनी Maybach S650 लॉन्च कर दी है। इस खूबसूरत लग्जरी कार की कीमत 1.94 करोड़ रुपए से लेकर 2.73 करोड़ रुपए है। इस लग्जरी सलून के दो वैरिएंट हैं – शुरुआती S560 और टॉप मॉडल S650। अगर हम Maybach S650 की बात करें तो इसकी डिजायन मर्सिडीज की नई एस-क्लास से काफी मिलती-जुलती है जैसे कि इसकी हेडलैंप की डिजायन।