क्या है पीएनबी घोटाला : भारतीय बैंकिंग इतिहास के सबसे बड़े घोटाले की जड़ लैटर ऑफ अंडरटेकिंग यानि कि एलओयू की व्यवस्था है। भारतीय अर्थव्यवस्था में यह सिस्टम सदियों पुराना है। पहले व्यापारी इसे हुंडी के रूप में प्रयोग करते थे, आज यह एलओयू का रूप लेकर मौजूद है। यह एक तरह की गारंटी होती है जिसके आधार पर उसी बैंक की दूसरी शाखाएं या फिर दूसरे बैंक खातेदार को पैसा मुहैया करा देते हैं। बैंक खाताधारक की मार्जिन मनी के आधार पर यह एलओयू जारी करता है। अब यदि खातेदार डिफॉल्ट कर जाता है तो एलओयू मुहैया कराने वाले बैंक की यह जिम्मेदारी होती है कि वह संबंधित बैंक को बकाए का भुगतान करे। बैंक इसी मार्जिन मनी से दूसरे बैंक को भुगतान करता है।