केकेआर अपनी पुरानी चियरलीडर्स की सैलरी में हर सीजन में 1 फीसदी इजाफा करता है। KKR के मैच जीतने पर इन्हें बोनस भी मिलता है। मैच के बाद पार्टी या किसी इवेंट में शामिल होने पर भी इन्हें मैच फीस के लगभग बराबर पैसे मिलते हैं। KKR के हर मैच के लिए फीस: 12000 रुपए जीतने पर बोनस: 3000 रुपए पार्टी या इवेंट में शामिल होने पर: 12000 रुपए RCB की चीयरलीडर्स की कमाई KKR के बाद सैलरी के मामले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की चीयरलीडर्स का नंबर आता है। उन्हें एक मैच के लिए 10 हजार रुपए फीस दी जाती है। वहीं, बोनस और पार्टियों से भी उनकी अच्छी कमाई हो जाती है। RCB के हर मैच के लिए फीस: 10,000 रुपए जीतने पर बोनस: 3000 रुपए पार्टी या इवेंट के लिए फीस: 10,000 रुपए अन्य टीमें भी देती हैं अच्छी सैलरी