Hindi News Paisa Gallery IPL Auction 2018: जारी है खिलाडि़यों...
 

IPL से चीयरलीडर्स को कैसे होती है कमाई खेल की वेबसाइट्स पर दी गई जानकारी के अनुसार, एक चीयरलीडर की सैलरी प्रति मैच 15 हजार से 27 हजार रुपए तक हो सकती है। इसमें बोनस और एक्स्‍ट्रा एपियरेंस भी शामिल है। बोनस तब दिया जाता है, तब टीम मैच जीत जाती है। वहीं, एक्स्‍ट्रा एपियरेंस मैच जीतने के बाद पार्टीज में या किसी अन्य प्रोग्राम के दौरान होता है। यानी प्रति मैच एक चियरलीडर 27 हजार रुपए तक इनकम कर सकती है। इसके अलावा चियरलीडर्स दूसरे तरीकों से भी कमाई करती हैं, जिसमें आईपीएल के दौरान उन्हें फोटोशूट के लिए इनवाइट किया जाता है।आपको बता दें कि इस खबर में इस्तेमाल किए गए सभी आंकड़े ये crunchysports.com, sportzwiki.com और sportrichlist.com जैसी खेल की वेबसाइट्स से लिए हैं।