Hindi News Paisa Gallery IPL Auction 2018: जारी है खिलाडि़यों...
 

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-2018) के 11वें संस्‍करण के लिए खिलाडि़यों की नीलामी चल रही है। अपनी फ्रेंचाइज़ी के लिए युवराज, स्‍टोक्‍स और धवन जैसे महंगे खिलाड़ी चौकों छक्‍कों की बरसात करेंगे, तो मैदान के बाहर अपनी थिरकन के साथ चीयरलीडर्स भी दर्शकों का उत्‍साह बढ़ाएंगी। स्‍टेडियम में दर्शकों का यही उत्‍साह इस खेल से जुड़ी कंपनियों के लिए कमाई का सबसे बड़ा जरिया होता है।