गर्मियों का मौसम लगभग पूरे देश को अपनी आगोश में ले चुका है। ऐसे में कंपनियां भी समर सीजन को देखते हुए धड़ाधड़ नए प्रोडक्ट लॉन्च कर रही हैं। इस मामले में शाओमी जैसी टेक्नोलॉजी कंपनियां भी पीछे नहीं हैं। स्मार्टफोन सहित विभिन्न गैजेट बनाने वाली चीनी कंपनी ने कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कैटिगरी में एक पंखा लॉन्च किया है। यह एक टावर फैन है, जिसे घर या दफ्तर के किसी कोने में लगाकर आप ठंडी हवा का आनंद ले सकते हैं।
Xiaomi ने ये नया स्मार्ट टावर फैन अपने कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिंग ब्रांड Mijia के तहत लॉन्च किया है। इसे कंपनी ने स्मार्ट डीसी इन्वर्टर टावर फैन नाम दिया है। यह पंखा देखने में एकदम से पतला और लम्बा है। यह पंखा 150 डिग्री की अल्ट्रा वाइड एंगल में हवा फेंकता है। आकार में छोटा होने के बावजूद यह छोटे कमरे के लिए काफी प्रभावी साबित हो सकता है।
क्या है इस पंखे की कीमत
आपको बता दें कि यह पंखा फिलहाल भारत में उपलब्ध नहीं है। इसे चीन के बाजार में लॉन्च किया गया है। शाओमी के इस Mijia स्मार्ट डीसी इनवर्टर टावर फैन की कीमत 319 युआन है। भारतीय मुद्रा में इसे बदला जाए तो इसके दाम लगभग 3,800 रुपये होंगे।
पंखे के फीचर्स
शाओमी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार इसमें क्रॉस विंड फ्लो के लिए 10 सेक्शन दिए गए हैं। प्रत्येक सेक्शन में 35 ड्रम ब्लेड मौजूद हैं और कुल 350 ब्लेड इसमें मौजूद हैं।
इसके साथ ही विंड व्हील में रोटेशन मूवमेंट दिया गया है, इससे यह कमरे को ज्यादा जल्दी ठंडा करता है। पंखे में तीन मोड हैं जिनमें नैचुरल विंड, डायरेक्ट ब्लोइंग और स्लीप विंड शामिल हैं। इन्हें मीजिया ऐप या सीधे फैन की बॉडी पर दिए बटनों के माध्यम से एडजस्ट किया जा सकता है।
Latest Business News