एप्पल के प्रोडक्ट हमेशा से अपनी जबर्दस्त टेक्नोलॉजी के लिए जाने जाते हैं। सोमवार रात हुए वर्ल्ड वाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) में एप्पल ने अपने मैकबुक के दो नए अवतार लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी ने मैकबुक एयर (2022) और मैकबुक प्रो (2022) को इस ईवेंट में लांच किया है।
लॉन्च के मौके पर कंपनी ने बताया कि मैकबुक को नए अपग्रेड चिप के साथ लॉन्च किया गया है। इससे इसके CPU और GPU परफॉर्मेंस तेज हो गई है। कंपनी के मुताबिक मैकबुक एयर (2022) में CPU परफॉर्मेंस 18% और GPU परफॉर्मेंस 35% ज्यादा होगी।
भारत में उपलब्धता और कीमत
भारत में मैकबुक के दोनों ही नए मॉडल जुलाई से उपलब्ध करा दिए जाएंगे। कीमत की बात करें तो भारत में मैकबुक एयर (2022) के दाम 1 लाख 20 हजार रुपये से शुरू होंगे, वहीं मैकबुक प्रो (2022) खरीदने के लिए 1 लाख 30 हजार रुपए खर्च करने होंगे।
क्या हैं खूबियां
कंपनी ने लॉन्च के दौरान बताया कि मैकबुक एयर (2022) में 13.6 इंच का लिक्विड रेटिना डिस्प्ले दिया गया है। इसके किनारे काफी पतले हैं, जिससे इसका साइज बड़ा दिखता है। एपल मैकबुक एयर (2022) में 2 टीबी तक की एसएसडी स्टोरेज दी गई है। इसमें 24GB की रैम मिलेगी। लैपटॉप में पिछले वर्जन के मुकाबले दमदार 1080P का कैमरा दिया गया है। इसमें C-टाइप फास्ट चार्जिंग दिया गया है। कंपनी कहती है कि लैपटॉप 18 घंटे तक बैटरी बैकअप पर काम करता है।
Latest Business News