A
Hindi News पैसा गैजेट WhatsApp पेमेंट पर हर यूजर को वापस मिल सकते हैं 35 रुपये, ऐसे उठाएं स्कीम का फायदा

WhatsApp पेमेंट पर हर यूजर को वापस मिल सकते हैं 35 रुपये, ऐसे उठाएं स्कीम का फायदा

यूजर्स इस कैशबैक रिवॉर्ड को तीन अलग-अलग कॉन्टैक्ट्स को पैसे भेजकर तीन गुना तक रिडीम कर सकते हैं।

<p>WhatsApp </p>- India TV Paisa WhatsApp 

Highlights

  • व्हाट्सएप ने कुछ समय पहले ही पेमेंट विकल्प रोलआउट किया है
  • व्हाट्सएप के पेमेंट विकल्प को ज्यादा सफलता नहीं मिल सकी है
  • व्हाट्सएप ने अब पेमेंट के बदले कैशबैक देने का फैसला किया है

इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप तो लगभग सभी स्मार्टफोन में मिल जाएगा। मेटा के स्वामित्व वाले व्हाट्सएप ने कुछ समय पहले ही पेमेंट विकल्प रोलआउट किया है। हालाँकि, 2 अरब यूजर्स के फोन में होने के बावजूद व्हाट्सएप के पेमेंट विकल्प को ज्यादा सफलता नहीं मिल सकी है। 

इसे ही ध्यान में रखते हुए व्हाट्सएप ने अब पेमेंट के बदले कैशबैक देने का फैसला किया है। खास बात यह है कि आप 1 रुपये भेजकर भी 35 रुपये के कैशबैक का लाभ उठा सकेंगे। यह सुविधा व्हाट्सएप के जरिए शुरुआती पेमेंट पर ही मिल रही है। यूजर्स इस कैशबैक रिवॉर्ड को तीन अलग-अलग कॉन्टैक्ट्स को पैसे भेजकर तीन गुना तक रिडीम कर सकते हैं। 

हर यूजर के पास आएगा अलग ऑफर 

व्हाट्सएप कैशबैक का उपयोग करने के लिए, यूजर्स को कुछ पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा और यह ऑफर अलग-अलग यूजर्स के लिए अलग-अलग समय पर उपलब्ध होगा। एक बार कैशबैक आपके लिए उपलब्ध हो जाने के बाद, यह सीमित समय के लिए ही होगा। एक बार जब यह सुविधा आपके लिए उपलब्ध हो जाती है, तो आप किसी भी व्हाट्सएप संपर्क को पैसे भेज सकते हैं और सफल लेनदेन के लिए 35 रुपये कैशबैक के रूप में प्राप्त कर सकते हैं। 

ऑफर में अधिकतम 35 रुपये कैशबैक 

कैशबैक का लाभ उठाने के लिए यूजर्स अपने कॉन्टैक्ट्स को कितनी भी रकम भेज सकते हैं। इसके लिए कोई न्यूनतम राशि नहीं है, और उपयोगकर्ता तीन अलग-अलग संपर्कों को पैसे भेजकर अधिकतम 35 रुपये का कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं। यह ध्यान देने की आवश्यकता है कि यूजर्स को प्रत्येक संपर्क के लिए केवल एक कैशबैक इनाम मिलेगा, जिसे वे पैसे भेजने के लिए चुनते हैं।

माननी होंगी ये शर्तें 

Image Source : indiatvWhatsApp 

व्हाट्सएप पेमेंट का तरीका

  • पहले WhatsApp खोलें और मोर ऑप्शन पर जाएं
  • पेमेंट पर जाएं फिर नया पेमेंट भेजें पर टैप करें
  • उस संपर्क पर टैप करें जिसे आप पैसे भेजना चाहते हैं
  • यदि उसने व्हाट्सएप पे के साथ रजिस्टर किया है, तो सामने आइकन दिखाई देगा
  • कोई आइकन दिखाई है, तो उन्हें WhatsApp Payments के लिए इनवाइट भेजना होगा
  • संपर्क मिलने के बाद, वह राशि दर्ज करें जिसे आप भेजना चाहते हैं 
  • नेक्स्ट टैप करें पेमेंट पर टैप करें अपना यूपीआई पिन दर्ज करें।

सीधे यूजर की चैट से पेमेंट 

  • आप यूजर की चैट से सीधे पेमेंट कर सकते हैं
  • यूजर के अकाउंट पर नीचे रुपये का सिंबल मिलेगा उस पर टैप करें
  • वह राशि दर्ज करें जिसे आप भेजना चाहते हैं
  • नेक्स्ट टैप करें फिर भुगतान पर टैप करें अपना यूपीआई पिन दर्ज करें।

Latest Business News