A
Hindi News पैसा गैजेट WhatsApp पर कॉल रिकॉर्ड करना हुआ आसान, ये 4 स्टेप्स करें फॉलो

WhatsApp पर कॉल रिकॉर्ड करना हुआ आसान, ये 4 स्टेप्स करें फॉलो

व्हॉटएप के कॉलिंग फीचर में कॉल डाउनलोड न होने की वजह से कई बार यूजर को बड़ी असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि गूगल प्लेस्टोर पर एक ऐस शानदार ऐप है जिसकी मदद से आप व्हॉट्सएप के इनकमिंग या आउट गोइंग कॉल को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

Whatsapp- India TV Paisa Image Source : FILE Whatsapp

WhatsApp पर कॉल रिकॉर्डिंग फीचर न होने की वजह से कई बार यूजर्स कई बड़ी असुविधा का सामना करना पड़ता है। हालांकि एक खास ट्रिक की मदद से आप इस व्हॉट्सएप पर आसानी से किसी भी कॉल को रिकॉर्ड कर सकते हैं। इसके लिए आपको गूगल प्लेस्टोर से एक थर्ड पार्टी ऐप को अपने फोन पर इंस्टॉल करना होगा। इसकी मदद से आप आप व्हॉट्स पर किसी भई कॉल को आसानी से रिकॉर्ड कर पाएंगे। आइए व्हॉट्सएप पर कॉल रिकॉर्ड करने की इस ट्रिक के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं।

प्लेस्टोर से डाउनलोड करें ये ऐप

गूगल प्लेस्टोर से अपने फोन पर Cube Call नाम का ऐप को डाउनलोड कर लीजिए। इस ऐप को फोन में इंस्टॉल करने के बाद कॉल रिकॉर्डिंग के लिए मांगे गए एक्सेस का परमिशन दे दीजिए। ऐप इंस्टॉल होने के बाद जब आप व्हाट्सएप पर कोई कॉल करेंगे या कॉल रिसीव करेंगे तो आपको Cube Call का विजिट दिखाई देगा।

इस दौरान अगर आपको डिस्प्ले पर यह विजिट नहीं दिखाई देता है तो Cube Call पर जाकर वॉइस के लिए Force VoIP को सिलेक्ट कर लें। इसके बाद आपके व्हॉट्सएप का हर कॉल अपने आप रिकॉर्ड होने लगेगा। आप इसे इंटरनल मेमोरी में जाकर सुन सकते हैं।

इस ट्रिक से डाउनलोड करें वीडियो कॉल

अगर आप अपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन पर वीडियो कॉल डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके लिए भी गूगल प्लेस्टोर पर एक शानदार ऐप उपलब्ध है। इस ऐप का नाम है XRecorder। एंड्रॉइड स्मार्टफोन पर XRecorder की मदद से किसी भी वीडियो कॉल आसानी से रिकॉर्ड किया जा सकता है। इस ऐप का डाउनलोड करने के बाद मांगी गई कुछ परमिशन को अलॉव कर दीजिए। इसके बाद वीडियो कॉल के दौरान आपको इस ऐप का आइकन डिस्प्ले पर नजर आने लगेगा। आप इनकमिंग या आउट गोइंग किसी भी वीडियो कॉल को आसानी से रिकॉर्ड कर पाएंगे।

आईफोन यूजर वीडियो कॉल कैसे करें डाउनलोड?

आईफोन यूजर को ऐसे किसी ऐप को डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है। वह स्क्रीन रिकॉर्ड के जरिए वीडियो कॉल को सेव रख सकते हैं। इसके लिए वीडियो कॉल के दौरान फोन के बॉटम से ऊपर की तरफ स्वाइप करें। यहां पर आपको स्क्रीन रिकॉर्डिंग का ऑप्शन दिख जाएगा। इस पर क्लिक करते ही आप वीडियो कॉल या फोन की डिस्प्ले पर होने वाली किसी भी एक्टिविटी को डाउनलोड कर सकते हैं।

Latest Business News