A
Hindi News पैसा गैजेट Whatsapp मैसेज का archive है आपकी फोन स्टोरेज का सबसे बड़ा दुश्मन, जाने कैसे

Whatsapp मैसेज का archive है आपकी फोन स्टोरेज का सबसे बड़ा दुश्मन, जाने कैसे

वॉट्सऐप मैसेज का archive बजट स्मार्टफोन के लिए दुश्मन साबित हो रहा है। इसे अभी तक बहुत कम लोग समझ पाए हैं। वॉट्सऐप मैसेज के archive को डिलीट कर इस स्मार्टफोन को स्लो होने से बचा सकते हैं।

Whatsapp - India TV Paisa Image Source : FILE Whatsapp

इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप का इस्तेमाल भारत समेत दुनिया भर के लोग करते हैं। प्रीमियम स्मार्टफोन में 256gb से लेकर 512gb तक की स्टोरेज मिल जाती है। वही बजट स्मार्टफोन में अभी तक 32 और 64GB स्टोरेज ही देखने को मिलती है। स्मार्ट फोन में स्टोरेज बढ़ाने के लिए कुछ लोग एसडी कार्ड या मेमोरी कार्ड का इस्तेमाल करते हैं। इसके बावजूद भी स्मार्टफोन की स्पीड स्लो ही रहती है। इसलिए जरूरी है कि पहले असली कारण को समझें। एसडी कार्ड लगाने के बाद फोन में मौजूद महत्वपूर्ण डाटा को ट्रांसफर कर सकते हैं।

वॉट्सऐप मैसेज का archive बजट स्मार्टफोन के लिए दुश्मन साबित हो रहा है। इसे अभी तक बहुत कम लोग समझ पाए हैं। वॉट्सऐप मैसेज के archive को डिलीट कर इस स्मार्टफोन को स्लो होने से बचा सकते हैं। 

Whatsapp मैसेज का archive इस तरह बन रहा है दुश्मन

वॉट्सऐप पर प्रतिदिन लोग दोस्तों और रिश्तेदारों से चैटिंग के साथ साथ वीडियो और तस्वीरें भी साझा करते हैं। जिनमें कुछ ऐसी भी वीडियो और तस्वीरें शामिल होती है, जिसे केवल एक बार देखने के बाद डिलीट कर सकते हैं। कुछ ही ऐसे लोग हैं जो फालतू वीडियो और फोटो को डिलीट करते हैं। वॉट्सऐप पर अगर आप किसी ग्रुप से जुड़े हो तो उसमें भी प्रत्येक दिन गुड मॉर्निंग और गुड नाईट की मैसेज आती ही होगी। ये सभी वीडियो फोटो और चैट स्मार्ट फोन की इंटरनल स्टोरेज में सेव हो जाती है। यही वजह है कि धीरे-धीरे स्मार्ट फोन की स्पीड स्लो होने लगती है। 

स्मार्टफोन को स्लो होने से ऐसे बचाएं

1. स्मार्टफोन को स्लो होने से पहले इस पर ध्यान दे कर इसे बचा सकते हैं।

2. इसके लिए हर हफ्ते इंटरनल स्टोरेज में जाकर उन सभी गैर जरूरी तस्वीरें और वीडियो को डिलीट कर दें जो काम की नहीं हो।

3. अगर एसडी कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो समय-समय पर इंटरनल स्टोरेज से जरूरी डॉक्यूमेंट एसडी कार्ड में ट्रांसफर करते रहें।

4. इसके अलावा स्मार्टफोन में बहुत सारे ऐप मौजूद होते हैं जो बैकग्राउंड में चलती रहती है।

5. उन सभी ऐप के Cache data को समय-समय पर क्लियर करते रहें। 

ऑटो डाउनलोड फीचर को करें ऑफ 

1. वॉट्सऐप से ऑटो डाउनलोड फीचर को हमेशा के लिए ऑफ कर दें। 

2. कुछ तस्वीरें और वीडियो ऐसी भी होती है जिसे हम डाउनलोड नहीं करना चाहते हैं। लेकिन इस फीचर के कारण वह डाउनलोड हो जाती है।

3. इसे हमेशा के लिए डिसएबल कर दें। डिसएबल करने के लिए वॉट्सऐप खोलें।

4. इसमें ऊपर की तरफ राइट साइड में तीन डॉट पर क्लिक करें।

5. इसके बाद वॉट्सऐप सेटिंग में जाएं।

6. अब स्टोरेज एंड डाटा के ऊपर क्लिक करें।

7. यहां मीडिया ऑटो डाउनलोड में आपको तीन विकल्प देखने को मिलेंगे।

8. When using mobile data when connected to Wi-Fi और when roaming ।

9. इन तीनों विकल्प पर एक-एक कर क्लिक कर फोटो वीडियो और चैट से टिक मार्क को हटा दें।

10. इसके अलावा आप मैनेज स्टोरेज पर क्लिक कर उन चैट को भी देख सकते हैं जो सबसे ज्यादा जगह ले रही है।

Latest Business News