A
Hindi News पैसा गैजेट क्यों करते हैं Incognito Window का इस्तेमाल, जानिए इस विंडो को कैसे करें ऑन और ऑफ

क्यों करते हैं Incognito Window का इस्तेमाल, जानिए इस विंडो को कैसे करें ऑन और ऑफ

New Window और Incognito Window में मुख्य अंतर यह है कि न्यू विंडो में सर्च हिस्ट्री सेव होती है लेकिन Incognito में नहीं होती है। आइए जानते हैं कि Incognito Window का इस्तेमाल करना सही है या नहीं।

क्यों करते हैं...- India TV Paisa Image Source : INDIA TV क्यों करते हैं इन्कॉग्निटो विंडो का इस्तेमाल

Highlights

  • New Window और Incognito Window दोनों अलग-अलग होते हैं
  • Incognito में सर्च हिस्ट्री सेव नहीं होती है
  • क्रोम ब्राउजर के अलावा अन्य ब्राउज़र में भी ये फीचर मौजूद है

New Window और Incognito Window में मुख्य अंतर यह है कि न्यू विंडो में सर्च हिस्ट्री सेव होती है लेकिन Incognito में नहीं होती है। आइए जानते हैं कि Incognito Window का इस्तेमाल करना सही है या नहीं।

हम सभी ने Incognito Window के बारे में सुना है। जब हम क्रोम ब्राउजर को ओपन करते हैं तो राइट साइट में तीन डॉट पर जैसे ही क्लिक करते हैं तो तीसरे पॉइंट में Incognito Window दिखाई देता है। जैसे ही आप Incognito पर क्लिक करते हैं वैसे ही आपके सामने नया विंडो ओपन हो जाता है। Incognito Window में अगर आप किसी वेबसाइट पर विजिट करते हैं, कुछ सर्च करते हैं, कहीं लॉगिन करते हैं तो सर्च हिस्ट्री पर कोई भी जानकारी शो नहीं होती है।

क्रोम ब्राउजर के अलावा अन्य ब्राउज़र में भी ये फीचर मौजूद है। अन्य ब्राउजर में इसका नाम अलग- अलग होता है जैसे प्राइवेट मोड, सेव मोड। New Window और Incognito Window में अंतर यह है कि न्यू विंडो में सर्च हिस्ट्री सेव हो जाती है लेकिन Incognito में नहीं होती है।
Incognito Window कैसे टर्न ऑन करते हैं?

मोबाइल फोन में Incognito Window ऑन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें

  1. अपने एंड्रॉयड मोबाइल फोन में गूगल ब्राउजर ओपन कर लें।
  2. इसके बाद ब्राउजर के टॉप राइट साइड में तीन डॉट दिखाई देते हैं। उसपर टैप कर दें।
  3.  इन डॉट्स पर टैप करने के बाद एक पॉपअप ओपन होगा।
  4. पॉपअप पर New Incognito Tab ऑप्शन दिखाई देगा, उसपर टैप कर लें।
  5. ऐसा करते ही आपके सामने Incognito Window ओपन हो जाएगा।

Incognito Window कैसे टर्न ऑफ करते हैं

Incognito Window टर्न ऑफ करने के लिए राइट साइड में ऊपर की तरफ टैब बटन पर क्लिक कर दें।
इसके बाद आपके सामने सभी टैब ओपन हो जाएंगे जिसको आपने खोल रखा होगा। लेफ्ट साइड में रेगुलर टैब दिखाई देगा और राइट साइड में प्राइवेट टैब दिखेगा।

इसके बाद आप जिस प्राइवेट टैब को ऑफ करना चाहते हैं उसपर क्रॉस सिंबल पर क्लिक कर दें। ऐसा करते ही प्राइवेट टैब बंद हो जाएगा।
अब आप इस तरह से अपने Incognito Window को बंद कर सकते है।

Incognito Window का क्या यूज करना चाहिए

बहुत लोगों के मन में ये सवाल आता है कि इस विंडो का इस्तेमाल करना चाहिए या नहीं। तो इसका जवाब है हां। इसका उपयोग कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल आप अपने निजी काम करने के लिए कर सकते हैं।

Latest Business News