Airpods और Earpods में क्या अंतर है, जानिए वायरलेस ईयरफोन के फायदे और नुकसान
अगर आप डेली बेसिस पर इयरफोन यूज करते हैं तो वायरलेस इयरफोन का इस्तेमाल करना फायदेमंद है।
एयरपॉड्स और ईयरपॉट्स में बहुत अंतर है। एक में वायर होता है तो दूसरा वायरेस होता है। आइए जानते हैं कि वायरलेस ईयरफोन के क्या फायदे और नुकसान हैं। इयरफोन एक ऐसा गैजेट है जिसकी मदद से आप भीड़ में किसी भी अन्य व्यक्ति को परेशान किए बगैर गाने सुन सकते हैं। पहले केवल वार्ड इयरफोन उपलब्ध थे, लेकिन अब मार्केट में कई तरह के इयरफोन मौजूद है जैसे ब्लूटूथ इयरफोन जिसमें वायर नहीं होता है। अब ब्लूटूथ ईयरफोन में भी नए नए तरह के इयरफोन अवेलेबल हैं जो दिखने में एक बड़े बटन के तरह लगते हैं। उन्हें बस अपने कानों में फसा कर इस्तेमाल कर सकते हैं।
हाल ही में जो सबसे लेटेस्ट इयरफोन को मार्केट में लाया गया है वो है एयरपॉड्स और इयरपॉड्य। लोग इन दोनों इयरफोन को इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। इन दोनों में काफी अंतर है। तो आइए जानते हैं ईयरपॉड्स और एयरपॉड्स में क्या अंतर है।
ईयरपॉड्स वायर्ड ईयरफोन होते हैं जिनमें वायर पर रिमोट और माइक्रोफ़ोन मॉड्यूल होता है जो गाने के वॉल्यूम, प्ले और पॉज और फोन कॉल आदि को कंट्रोल करता है। एयरपॉड्स Apple कंपनी द्वारा निर्मित वायरलेस इयरफ़ोन हैं जो चार्जिंग केस में आते हैं। एक पोर्टेबल चार्जर के रूप में कार्य करता है जिसमें 24 घंटे गाने सुन सकते हैं।
ईयरपॉड्स को किसी डिवाइस से कनेक्ट करने के लिए 3.5-मिलीमीटर हेड फोन्स जैक या लाइटनिंग जैक की आवश्यकता होती है। एयरपॉड्स डिवाइस से कनेक्ट करने के लिए इसे ब्लूटूथ सुविधा की आवश्यकता होती है।
ईयरपॉड्स एयरपॉड्स की तुलना में सस्ता होता है। वहीं एयरपॉड्स काफी एक्सपेंसिव होता है।
ईयरबड्स को कभी भी चार्ज करने की आवश्यकता नहीं होती है। एयरपॉड्स को चार्ज करने की आवश्यकता है।
अब जानते हैं कि वायरलेस ईयरफोन के क्या फायदे और नुकसान हैं।
फायदे-
- अगर आप डेली बेसिस पर इयरफोन यूज करते हैं तो वायरलेस इयरफोन का इस्तेमाल करना फायदेमंद है।
- इसमें वायर नहीं होता है तो आप बिना किसी परेशानी से आसानी से इसका यूज कर सकते हैं।
- वायरलेस इयरफोन की साउंड क्वालिटी काफी अच्छी होती है।
- ये बहुत कंफर्टेबल होता है। बार बार वायरल उलझने की टेंशन नहीं होती है।
- बिना मोबाइल फोन को पॉकेट से निकाले आप कॉल रिसीव कर सकते हैं। साथ ही इसमें आवाज भी बढ़ा-घटा सकते हैं।
नुकसान-
- वायर्ड इयरफोन के मुकाबले इसकी कीमत अधिक होती है।
- वायरलेस इयरफोन को बार बार चार्ज करने की जरूरत पड़ती है।
- वायरलेस इयरफोन मोबाइल फोन से डायरेक्ट कनेक्ट नहीं होता है इसलिए अगर कभी एक एयरपॉड कई गिर भी जाता है तो आपको पता भी नहीं चलेगा।
- वायरलेस इयरफोन में वायर न होने के कारण लोग इसका इस्तेमाल लगातार करते हैं जिसका असर कानों पर भी पड़ सकता है।