A
Hindi News पैसा गैजेट यूबॉन ने लॉन्च किए 'रॉक सीरीज' नेकबैंड सीएल-3880, 50 घंटे तक नॉन स्टॉप म्यूजिक का आनंद लें

यूबॉन ने लॉन्च किए 'रॉक सीरीज' नेकबैंड सीएल-3880, 50 घंटे तक नॉन स्टॉप म्यूजिक का आनंद लें

यूबॉन वायरलेस नेकबैंड टीएफ कार्ड सपोर्ट के साथ 500 घंटे के स्टैंडबाय लाइफ के साथ आता है।

<p>uban</p>- India TV Paisa Image Source : FILE uban

Highlights

  • एचडी ऑडियो क्वालिटी के साथ 50 घंटे तक नॉन स्टॉप प्लेटाइम की बैटरी लाइफ प्रदान करता है
  • नेकबैंड टीएफ कार्ड सपोर्ट के साथ 500 घंटे के स्टैंडबाय लाइफ के साथ आता है
  • नेकबैंड 3,599 रुपये की खुदरा मूल्य पर उपलब्ध होगा

नई दिल्ली। भारत के प्रमुख गैजेट एक्सेसरी और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड  यूबॉन ने अपना नया सीएल-3880 रॉक सीरीज वायरलेस नेकबैंड लॉन्च किया है। नेकबैंड एक शानदार एचडी ऑडियो क्वालिटी के साथ एक बार चार्ज करने पर 50 घंटे तक नॉन स्टॉप प्लेटाइम की बैटरी लाइफ प्रदान करता है। 

यूबॉन वायरलेस नेकबैंड टीएफ कार्ड सपोर्ट के साथ 500 घंटे के स्टैंडबाय लाइफ के साथ आता है। ईयरबड्स एक मैग्नेटिक इंस्टेंट कनेक्शन फीचर के साथ आते हैं जो मूल रूप से ईयरबड्स को तब ऑन करते हैं जब आप मैग्नेटिक ईयरबड्स को अलग करते हैं। ईयरबड्स को अलग करने से भी ऑटोमैटिक तौर पर पेयरिंग चालू हो जाती है और यदि ईयरबड्स को पहले से ही किसी डिवाइस के साथ पेयर किया गया है, तो यह प्रोसेस उन्हें अपने आप पेयर कर देगी। 

यह ’वैल्यू फॉर मनी’ मैग्नेटिक स्पोर्ट्स वायरलेस नेकबैंड 3,599 रुपये की खुदरा मूल्य पर उपलब्ध होगा। एर्गोनॉमिक रूप से अनुकूल यूबॉन सीएल-3880 वायरलेस नेकबैंड में ब्लूटूथ वी5.0 है और यह एंड्रॉयड और आईओएस डिवाइसेज के साथ कम्पेटिबल है। इसके अलावा, इसमें एक टाइप-सी इंटरफेस है।

Latest Business News