बिना किसी थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड किए ऐसे एंड्रॉयड से एंड्रॉयड स्मार्टफोन में ट्रांसफर करें डाटा
डाटा ट्रांसफर करते समय स्मार्टफोन में वाईफाई, ब्लूटूथ और लोकेशन ऑन रखना जरूरी है। बीच में कनेक्शन लॉस्ट हो जाने पर दोबारा से इसे कनेक्ट करने के बाद डाटा ट्रांसफर कर सकते हैं।
एक iOS डिवाइस से दूसरे में डाटा ट्रांसफर करने के लिए एयर ड्रॉप फीचर का इस्तेमाल करते हैं। वहीं दूसरी तरफ एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर इसके लिए गूगल प्ले स्टोर से अलग-अलग ऐप डाउनलोड करते हैं। कुछ ऐप्स ऐसे भी हैं जो गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं होने के कारण यूजर्स डायरेक्ट गूगल क्रोम ब्राउजर से थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड कर इसका इस्तेमाल करते हैं। इस तरह किसी भी ऐप का इस्तेमाल करना स्मार्टफोन में मौजूद डाटा के साथ खिलवाड़ करने के बराबर है। साइबर सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने शेयर इट सहित कई अन्य ऐप को बैन कर दिया था।
इसी बीच गूगल कंपनी ने एक ऐप लॉन्च किया है। जिसे स्मार्टफोन में अलग से डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है। एंड्राइड वर्जन 6.0 के बाद सभी एंड्रॉयड स्मार्टफोन में यह फीचर पहले से ही उपलब्ध है। लेकिन इसके बारे में बहुत कम लोगों को जानकारी है।
इस फीचर से एक एंड्राइड डिवाइस से दूसरे में करें डाटा ट्रांसफर
जिस तरह से आईफोन यूजर एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में डाटा ट्रांसफर करने के लिए अलग से कोई ऐप डाउनलोड नहीं करते हैं। ठीक इसी प्रकार अब एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स को भी एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में डाटा ट्रांसफर करने के लिए अलग से कोई ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है। इस फीचर का नाम नियर बाई शेयर है। अगर किसी स्मार्टफोन में यह फीचर उपलब्ध नहीं हो तो ऐसे में स्मार्टफोन को अपडेट कर इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। जो यूजर्स एंड्राइड वर्जन 6.0 से नीचे वर्जन का एंड्राइड इस्तेमाल करते हैं। वह गूगल प्ले स्टोर से गूगल नियर बाय शेयर ऐप या गूगल फाइल्स डाउनलोड कर सकते हैं।
स्मार्टफोन में Nearby Share फीचर कैसे काम करता है?
इस फीचर को आप स्मार्ट फोन की नोटिफिकेशन पैनल में देख सकते हैं। ब्लूटूथ और वाई-फाई के जरिए इससे एक स्मार्टफोन से दूसरे स्मार्टफोन में कांटेक्ट से लेकर तस्वीरें और वीडियो तक शेयर कर सकते हैं। यह स्मार्टफोन में इनबिल्ट फीचर है। इसे पियर टू पियर वाईफाई कनेक्शन भी कहते हैं। इस से डाटा ट्रांसफर करते समय स्मार्टफोन में वाईफाई, ब्लूटूथ और लोकेशन ऑन रखना जरूरी है। बीच में कनेक्शन लॉस्ट हो जाने पर दोबारा से इसे कनेक्ट करने के बाद डाटा ट्रांसफर कर सकते हैं।
ऐसे एक एंड्रॉयड डिवाइस से दूसरे में करें डाटा ट्रांसफर
1. स्मार्ट फोन की सेटिंग में जाकर नियर बाई शेयर सर्च करें, इसके अलावा आप इसे नोटिफिकेशन पैनल से भी ऑन कर सकते हैं।
2. गूगल फाइल्स ऐप में जाकर इस फीचर को ऑन कर दें।
3. इसके बाद स्मार्टफोन में लोकेशन, ब्लूटूथ और वाईफाई को ऑन करें।
4. जिस डिवाइस में डाटा ट्रांसफर करना चाहते हैं। उसमें भी इसी तरह नियर बाई शेयर को ऑन करें।
5. अब कांटेक्ट पर क्लिक कर ओके कर दें।
6. अगर फोटो वीडियो या कोई डॉक्यूमेंट शेयर करना चाहते हैं तो उस पर क्लिक कर शेयर बटन पर क्लिक करें।
7. इसके बाद नियर बाई शेयर ऑप्शन को चुने।
8. अब दूसरे डिवाइस में रिक्वेस्ट जाने पर एक्सेप्ट कर लें।
9. अब आप कुछ भी एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में ट्रांसफर कर सकते हैं।