Samsung Unveils 2 New Galaxy A Series Smartphones: सैमसंग ने अपने दो नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy A34 और Samsung Galaxy A54 को लॉन्च कर दिया है। पिछले काफी दिनों से इन स्मार्टफोन्स के लॉन्च होने का इंतजार हो रहा था। ये दोनों ही फोन्स को भारतीय यूजर्स आज यानी 16 मार्च से खरीद सकेंगे। ये दोनों ही फोन्स फ्यूचर प्रूफ हैं। दोनों में ही 5G नेटवर्क का सपोर्ट और एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। ये दोनों ही स्मार्टफोन्स चार कलर ऑप्शन में मिलते हैं।
Samsung Galaxy A34 और Samsung Galaxy A54 दोनों ही स्मार्टफोन मिड रेंज बजट सेगमेंट को टॉरगेट करते हैं और इनमें कंपनी ने प्रीमियम क्लास के फीचर्स उपलब्ध कराएं हैं। आइए जानते हैं इनके फीचर्स के बारे में
Samsung Galaxy A54 5G स्पेसिफिकेशंस
- Samsung Galaxy A54 5G स्मार्टफोन Android 13 बेस्ड फोन है।
- इसमें यूजर्स को 6.4 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलता है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है. डिस्प्ले में पंचहोल कटआउट में सेल्फी कैमरा दिया गया है।
- Samsung Galaxy A54 5G में Exynos 1380 प्रोसेसर है जिसके साथ 8 जीबी की रैम का सपोर्ट मिलता है।
- इस स्मार्टफोन में 256GB स्टोरेज मिलती है और इसकी मेमोरी को माइक्रोकार्ड के थ्रू 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
- Samsung Galaxy A54 5G के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। इसमें OIS का फीचर भी दिया गया है। दूसरा कैमरा 12 मेगापिक्सल के साथ आता है।
- सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP कैमरा दिया गया है।
- कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी है जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
- Samsung Galaxy A54 5G IP67 रेटिंग के साथ आता है।
Samsung Galaxy A34 5G स्पेसिफिकेशंस
- Samsung Galaxy A34 Android 13 और सैमसंग के One UI 5.1 पर काम करता है.
- इसमें 6.6 इंच का Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले में 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है।
- Samsung Galaxy A34 MediaTek Dimensity 1080 प्रोसेसर के साथ आता है।
- इसमें 8GB RAM और 256GB स्टोरेज मिलती है. इसकी स्टोरेज को भी 1 TB तक स्पैंड किया जा सकता है।
- इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का मिलता है जबकि सेकंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का और थर्ड कैमरा 5 मेगापिक्सल का मिलता है।
- सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Samsung Galaxy A34 13MP कैमरा मिलता है।
- इसमें 5000mAh बड़ी बैटरी मिलती है और यह 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
- Samsung Galaxy A34 भी IP67 रेटिंग के साथ आता है।
दोनों ही फोन्स में ये हैं ऑप्शन्स
Samsung Galaxy A34 को ऑसम लाइम, ऑसम ग्रेफाइट, ऑसम वायलेट और ऑसम सिल्वर कलर ऑपशन्स में खरीद सकते हैं जबकि Samsung Galaxy A54 को ऑसम लाइम, ऑसम ग्रेफाइट, ऑसम वायलेट और ऑसम व्हाइट
Samsung Galaxy A34 की कीमत
Samsung Galaxy A34 5G के 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को कंपनी ने EUR 349 यानी लगभग 30,800 रुपये की कीमत पर बाजार में उतारा है जबकि इसके दूसरे वेरिएं 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वाले की कीमत EUR 399 यानी लगभग 35,000 रुपये पर लॉन्च किया है।
यह भी पढ़ें- बहुत काम की है ये 5 सरकारी ऐप्स, जिसे iPhone यूजर्स नहीं कर सकते इस्तेमाल
Latest Business News