200 MP कैमरे वाले Samsung Galaxy S23 के प्रीमियम स्मार्टफोन की सेल हुई शुरू, जानें कीमत और फीचर
टेक कंपनी सैमसंग ने अपने प्रीमियम सेगमेंट के स्मार्टफोन Samsung Galaxy S23 को सेल के लिए उपलब्ध करा दिया है। सेल से पहले सैमसंग की इस नई सिरीज की प्री बुकिंग भी की गई थी। अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो अब इसे ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं. सैमसंग ने अपने नए स्मार्टफोन में 200 मेगापिक्सल का कैमरा उपलब्ध कराया है।
Samsung Galaxy S23 Sale Start: टेक कंपनी सैमसंग ने इस महीने की शुरुआत में ही अपना प्रीमियम स्मार्टफोन Samsung Galaxy S23 Ultra को ग्लोबली लॉन्च किया था। ग्लोबल लान्च के एक दिन बाद से ही भारत में इसकी प्री बुकिंग के लिए उपलब्ध कराया गया था। जिन लोगों ने Samsung Galaxy S23 सिरीज के स्मार्टफोन लेना चाहते हैं और प्री बुकिंग नहीं कराई है उनके लिए एक गुड न्यूज है। Samsung Galaxy S23 सिरीज के फोन्स अब सेल के लिए उपलब्ध हैं। आप अब सैमसंग की इस नई सिरीज के फोन्स की ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं।
आपको बता दें कि Samsung Galaxy S23 सिरीज में कंपनी ने तीन स्मार्टफोन बाजार में उतारे हैं, इनमें Galaxy S23, Galaxy S23 Plus और Galaxy S23 Ultra शामिल हैं। आइए जानते हैं कि अगर आप इस नई सिरीज के स्मार्टफोन्स बुक करते हैं तो आपकी कितनी कीमत चुकानी पड़ेगी।
Samsung Galaxy S23 Series वेरिएंट के अनुसार कीमत
Samsung Galaxy S23 के 8+256GB वेरिएंट की कीमत भारत में 79,999 है, जबकि वहीं इसके दूसरे वेरिएंट 8+128GB वर्जन की कीमत 74,999 रुपये रखी गई है।
Samsung Galaxy S23 Plus के 8+256GB वेरिएंट के लिए आपको 94,999 रुपये देने पड़ेंगे जबकि वहीं आपको 8+512GB वेरिएंट के लिए 1,04,999 रुपये चुकाने पड़ेंगे।
Samsung Galaxy S23 के सबसे अपर मॉडल Samsung Galaxy S23 Ultra के कंपनी ने तीन वेरिएंट पेश किए हैं। इनमें 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत वाले बेस वेरिएंट की भारत में कीमत 1,24,999 रुपये रखी गई है। दूसरा वेरिएंट 12GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ आता है और इसकी कीमत 1,34,999 रुपये रखी गई है। इसका तीसरा वेरिएंट 12GB रैम और 1TB स्टोरेज के साथ आता है जिसे लेने के लिए आपको 1,54,999 रुपये देने पड़ेंगे।
यहां से खरीद सकते हैं Samsung Galaxy S23
सैमसंग के तीनों ही मॉडल को आप Samsung.com और चुनिंदा रिटेल आउटलेट्स से खरीद सकते हैं। सैमसंग ने भारत में फोन के तीन कलर वेरिएंट फैंटम ब्लैक, क्रीम, ग्रीन और लेवेंडर कलर को बाजार में उतारा है।
सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्ट्रा के स्पेसिफिकेशन
Samsung Galaxy S23 अल्ट्रा स्मार्टफोन को कंपनी काफी अट्रैक्टिव डिजाइन दिया है। इसके फ्रंट और बैक में ग्लास दिया गया है। इसके साथ ही यह स्मार्टफोन IP68 की रेटिंग के साथ आता है जो इसे डस्ट और वाटर प्रूफ बनाता है। अगर इसके डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.8 इंच की एक बड़ी डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 1440 x 3088 है। डिस्प्ले में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 की प्रोटेक्शन दी गई है।
Samsung Galaxy S23 Camera
Samsung Galaxy S23 Ultra के रियर में चार कैमरे दिए गए हैं। प्राइमरी कैमरा 200 मेगापिक्सल का दिया गया है जिसका अपर्चर 1.7 है। दूसरा कैमरा 10 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलिफोटो कैमरा है। तीसरा कैमरा 10 मेगापिक्सल का टेलिफोटो कैमरा है. चौथा कैमरा 12 मेगापिक्सल का एक अल्ट्रावाइड कैमरा है। इसके प्राइमरी कैमरे से 8K तक की रिकॉर्डिंग की जा सकती है।
Samsung Galaxy S23 Ultra के फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का एक वाइड एंगल कैमरा दिया गया है. फ्रंट कैमरे में सैमसंग ने ड्यूअल वीडियो कॉल का फंक्शन भी दिया है। इसके फ्रंट से 4K में रिकॉर्डिंग की जा सकती है।
Samsung Galaxy S23 Battery
सैमसंग ने Samsung Galaxy S23 Ultra में इंटरटेनमेंट को ध्यान में रखते हुए 5000 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो 45 W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इतना ही नहीं यह 15 W की वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।