Samsung Galaxy A34 5G Review: Samsung Galaxy A34 5G मोबाइल को 16 मार्च 2023 को लॉन्च किया गया था। यह फोन 120 Hz रिफ्रेश रेट 6.60-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है जो 2340x1080 पिक्सल (HD+) के रिजॉल्यूशन की पेशकश करता है। सैमसंग गैलेक्सी A34 5G में 2.6 मेगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। यह 6GB रैम के साथ आता है। सैमसंग गैलेक्सी A34 5G Android 13 पर चलता है, जिसमें 5000mAh की नॉन-रिमूवेबल बैटरी दी गई है। बता दें, यह फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
कैमरा बेस्ट है
जहां तक कैमरों का सवाल है। सैमसंग गैलेक्सी ए34 5G के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 48-मेगापिक्सल (f/f/1.8) का मेन प्राइमरी कैमरा है; 8-मेगापिक्सल (f/f/2.2) और एक 5-मेगापिक्सल (f/f/2.4) का भी कैमरा प्राइमरी साइड में दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें सिंगल फ्रंट कैमरा सेटअप है, जिसमें f/f/2.2 अपर्चर वाला 13-मेगापिक्सल का सेंसर है। फोटो के लिए ठीक है। बस थोड़ा सा महंगा है, लेकिन इतने बजट के दूसरे फोन से तुलना करने पर यह कैमरे के लिहाज से बेस्ट नजर आता है। आप नीचे दिए गए फोटो को देखकर अंदाजा लगा सकते हैं।
Image Source : India TVमिड रेंज वाले इस फोन में कंपनी ने दिया है Best Camera
Samsung Galaxy A34 5G वन यूआई 5.0 पर चलता है जो एंड्रॉइड 13 पर बेस्ड है और इसमें 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1000 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। सैमसंग गैलेक्सी A34 5G की साइज 161.30x, 78.10 x और 8.20 मिमी (ऊंचाई x चौड़ाई x मोटाई) है और वजन 199.00 ग्राम है। धूल और पानी से सुरक्षा के लिए इसे IP67 की रेटिंग मिली है।
Image Source : India TVSamsung Galaxy A34 5G Smartphone
आज से फ्लिपकार्ट पर फोन उपलब्ध
Samsung Galaxy A34 5G पर कनेक्टिविटी विकल्पों में वाई-फाई और जीपीएस शामिल है। फोन के सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल हैं। भारत में Samsung Galaxy A34 5G की कीमत 35,499 रुपये रखी गई है, जो ऑफर के साथ अभी फ्लिपकार्ट पर 30,999 रुपये में मिल रही है।
Latest Business News