A
Hindi News पैसा गैजेट पोको ने लॉन्च किया सबसे पतला 5G स्मार्टफोन, यहां जानें क्या है फीचर्स

पोको ने लॉन्च किया सबसे पतला 5G स्मार्टफोन, यहां जानें क्या है फीचर्स

पोको एक्स5 प्रो 13 फरवरी दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा। आइए इस पतले 5G स्मार्टफोन की खासियत जान लेते हैं।

Poco launched the x5 pro thinnest 5G smartphone- India TV Paisa Image Source : FILE पोको ने लॉन्च किया सबसे पतला 5G स्मार्टफोन

Poco Launched x5 Pro: पोको ने नई एक्स5 सीरीज लॉन्च कर दी है। डिवाइस AMOLED डिस्प्ले और 5G कनेक्टिविटी के साथ आते हैं। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन चिपसेट डिवाइसों को पावर सप्लाई करते हैं। Poco X5 Pro भारत में लॉन्च होगा, लेकिन X5 5G केवल वैश्विक बाजार में उपलब्ध होगा। Poco X5 Pro के 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये रखी गई है, जबकि 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है। आईसीआईसीआई क्रेडिट और डेबिट कार्ड वाले खरीदारों के लिए तत्काल छूट की मदद से कीमतों को 2,000 रुपये तक कम किया जा सकता है।

13 फरवरी से फ्लिपकार्ट पर होगा उपलब्ध

पोको एक्स5 प्रो 13 फरवरी दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा। पोको एक्स5 प्रो में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778 5जी चिपसेट के साथ 13 जीबी तक रैम (5 जीबी वर्चुअल रैम सहित) होगी। Poco X5 Pro में 6.67-इंच FHD+ Xfinity AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसकी अधिकतम रिफ्रेश रेट 120Hz एडेप्टिव और टच सैंपलिंग रेट 240Hz है। डिस्प्ले में 395 का उच्च पीपीआई 5,000,000:1 का कंट्रास्ट रेशियो है, और यह ट्रू 10 बिट, डॉल्बी विजन, एचडीआर 10+ और 500/900 एनआईटी (टाइप/पीक) की ब्राइटनेस रेंज को सपोर्ट करता है।

वजन 181 ग्राम

डिवाइस में प्लास्टिक बैक और फ्रेम है जिस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन है और इसका वजन 181 ग्राम है। इसकी IP53 रेटिंग भी है, जो इसे पानी और धूल से थोड़ा प्रतिरोधी बनाती है। पोको एक्स5 प्रो में 5000 एमएएच की बैटरी है जो 67 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। डिवाइस 5W वायर्ड रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है और इसमें वायरलेस चार्जिंग के लिए कोई सपोर्ट नहीं है। रियर कैमरे में 108MP f/1.9 ISOCELL HM2 लेंस, 8MP अल्ट्रावाइड एंगल लेंस और 2MP मैक्रो लेंस है। यह 4K रिकॉर्डिंग, स्लो मोशन और 'व्लॉग' मोड सहित वीडियो मोड को भी सपोर्ट करता है। फ्रंट कैमरा F2.45 अपर्चर के साथ 16MP का है और 1080p @ 60FPS और 30FPS वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है।

पोको X5 में 3 कलर ऑप्शन उपलब्ध

पोको एक्स5 में ग्रीन, ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शन हैं। पोको एक्स5 रैम एक्सटेंशन तकनीक के साथ स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट के साथ आता है। फोन में 13GB तक रैम (5GB वर्चुअल रैम समेत) मिल सकती है। फोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर, एक 3.5 एमएम हेडफोन जैक और डॉल्बी एटीएमओएस सपोर्ट के साथ डुअल माइक्रोफोन हैं। डिवाइस में 12-लेयर ग्रेफाइट हीट डिसिपेशन कूलिंग सिस्टम भी है और यह इन-बॉक्स केस और प्रोटेक्टिव फिल्म के साथ आता है।

Latest Business News