A
Hindi News पैसा गैजेट 40 हजार के वनप्लस स्मार्टफोन पर मिल रही है 23,000 हजार की बम्पर छूट, जानिए डील से लेकर फीचर तक की जानकारी यहां

40 हजार के वनप्लस स्मार्टफोन पर मिल रही है 23,000 हजार की बम्पर छूट, जानिए डील से लेकर फीचर तक की जानकारी यहां

वनप्लस अपने बेहतरीन स्मार्टफोन रेंज के लिए जाना जाता है, वहीं अगर आप इस समय वनप्लस का स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है। बता दें कि ई कॉमर्स साइट अमेजन में 40 हजार वाले Oneplus 10R 5G स्मार्टफोन में 23,000 रुपये की बेहतरीन छूट मिल रही है।

One plus 10R 5G Amazon deal- India TV Paisa Image Source : AMAZON सस्ते में खरीदना है वनप्लस स्मार्टफोन, जानिए अमेजन में चल रही बेहतरीन डील के बारे में

One plus 10R 5G: वनप्लस के स्मार्टफोन भारत में खूब पसंद किए जाते हैं, जहां वनप्लस की मार्केट वैल्यू धीरे-धीरे बढ़ रही है। दूसरी ओर वनप्लस अपने स्मार्टफोन में यूजर्स की जरूरतों के अनुसार फीचर्स को शामिल करता है। अगर आप इस समय बेहतरीन स्मार्टफोन की तलाश किफायती दामों में कर रहे हैं तो अमेजन में चल रही है यह डील आपके लिए है। बता दें कि यहां 40 हजार रुपये वाले One plus 10R 5G स्मार्टफोन में 23,000 हजार रुपये की भारी भरकम छूट मिल रही है।

यह हैं One plus 10R 5G के फीचर्स

One plus 10R 5G में 6.7 इंच का Fluid AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ आपको गोरिल्ला ग्लास 5 की सुरक्षा भी मिलेगी। इसके साथ ही यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 12 आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है, साथ ही इसमें Oxygen OS 13 का अपडेट भी मिल रहा है। वहीं इस स्मार्टफोन के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें मीडियाटेक डायमेंटिसी 8100 Max का प्रोसेसर दिया गया है। 

One plus 10R 5G में यह जबरजस्त डिस्काउंट ऑफर है उपलब्ध

अमेजन में One plus 10R 5G स्मार्टफोन के 8 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज वाले वैरियंट की कीमत 38,999 रुपये रखी गयी है, जहां इस स्मार्टफोन को 10 % फीसद छूट के साथ 34,999 रुपये में पेश किया गया है। इसके बाद अगर आप One Card Credit Card से इसको EMI पर लेते  हैं तो आपको अतिरिक्त 750 रुपये की छूट प्राप्त होगी। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन पर 18,050 का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है, जिसका लाभ उठा करके इसकी कीमत और भी कम कर सकते हैं। 

One plus 10R 5G में यह कैमरा और बैटरी है मौजूद

One plus 10R 5G में फोटोग्राफी के लिए 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, साथ ही सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। बात अगर इस स्मार्टफोन की बैटरी की करें तो इस स्मार्टफोन में 5000 mAh की बैटरी 80 W फास्ट चार्जिंग के साथ दी गयी है। इसके साथ ही यह स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन सिएरा ब्लैक और फॉरेस्ट ग्रीन में उपलब्ध होगा।

Latest Business News