A
Hindi News पैसा गैजेट Whatsapp पर अब कर सकते हैं खुद को मैसेज, जानिए तरीका

Whatsapp पर अब कर सकते हैं खुद को मैसेज, जानिए तरीका

वॉट्सऐप पर आए दिन कोई न कोई फीचर्स आते रहते हैं अब एक नया फीचर आ चुका है जिसमें हम खुद को मैसेज भेज सकते हैं। आइए जानते हैं ये फीचर कैसे काम करता है।

 Whatsapp - India TV Paisa Image Source : FILE Whatsapp

वॉट्सऐप के नये अपडेट के बाद आप अब खुद को, यानी अपने नंबर पर भी मैसेज कर सकते हैं। पर यहां आपके मन में सबसे पहला सवाल आयेगा कि भला खुद को मैसेज करने की जरूरत क्या है? खुद को मैसेज करना यूं तो बिल्कुल भी जरूरी नहीं है। बल्कि कोई अगर वॉट्सऐपके इस फीचर के बारे में पहली बार सुनेगा तो उसे हंसी जरूर आयेगी कि ये किस तरह का फीचर है जिसमें खुद से ही चैटिंग की जा सकती है। पर ये चैटिंग करने के लिए नहीं है।

दरअसल सोशल मीडिया पर काफी समय से एक मीम या मजाक बनता था कि किसी लड़के की फ्रेंड ने उसको ब्लॉक कर दिया है और अब वो उस कान्टैक्ट पर मैसेज भेज-भेजकर नोट्स की तरह उसे इस्तेमाल कर रहा है। इसका मतलब है कि राशन के सामान की लिस्ट हो या किसी को कॉल करने का रिमाइंडर, उसे ब्लॉक कान्टैक्ट को भेजकर नोट्स की तरह इस्तेमाल किया जा सकता था। वॉट्सऐपने इस चीज को ऑबसर्व कर अपने यूजर्स के लिए एक सिम्पल सा फीचर और जोड़ दिया है।

कैसे कर सकते हैं खुद को मैसेज?

खुद को मैसेज करने के लिए आपको किसी एक्स्ट्रा एफर्ट की जरूरत नहीं है। बस आप वॉट्सऐपखोलें, उसमें न्यू चैट वाले ऑप्शन पर क्लिक करें जो राइट साइड में एक मैसेज के लोगो के रूप में बना होता है। उसपर क्लिक करते ही आपको सबसे पहले अब अपना कान्टैक्ट दिखेगा। इसपर क्लिक करके आप खुद को मैसेज भेज सकते हैं।

इससे पहले भी था वॉट्सऐपपर खुद को मैसेज भेजने का आसान तरीका

वॉट्सऐप पर इससे पहले भी आप बिना किसी ब्लॉक कान्टैक्ट को मैसेज किये भी खुद को मैसेज भेज नोट्स बना सकते हैं। आपको बस इतना करना है कि एक ग्रुप क्रीऐट करके, उसमें दो लोगों को जोड़कर, उन्हें तुरंत निकाल देना है। इस तरह अब आप उस ग्रुप में अकेले बचेंगे और आप जो चाहें जैसा चाहें खुद के लिए नोट्स बना सकेंगे।

क्यों नोट्स की जगह लोग कर रहे हैं वॉट्सऐप का इस्तेमाल

यूं तो नोट्स बनाने के लिए गूगल कैलंडर के साथ-साथ मोबाईल का इनबिल्ड नोट्स फीचर भी होता है। जिसमें रिमाइंडर रिंग की फेसिलिटी भी होती है। लेकिन फिर भी यूजर्स वॉट्सऐप पर लिस्ट बनाने या नोट्स रखते हैं क्योंकि वॉट्सऐप एक ऐसा एप है जो दिन में सबसे ज्यादा बार खुलता है। इस वजह से यूजर्स वॉट्सऐप पर रिमाइंडर्स या लिस्ट को क्रीएट कर जितनी बार वॉट्सऐप खोलते हैं उतनी बार वो अपडेट रहते हैं।

Latest Business News