Realme GT3 Launched Globally: रियलमी ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2023 (MWC 2023) में लॉन्च Realme GT3 को लॉन्च कर दिया है। रियलमी जीटी सिरीज (Realme GT Series) के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन (Realme Smartphone) में कंपनी ने रैम और स्टोरेज के कई ऑप्शन्स दिए हैं. रियलमी ने रियलमी जीटी 3 एडीशन को लेकर दावा किया है कि यह स्मार्टफोन दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन होने वाला है जो सबसे तेज चार्ज होने वाला है। कंपनी की मानें तो Realme GT3 को शून्य से 100 प्रतिशत तक सिर्फ 9 मिनट 30 सेकंड में चार्ज किया जा सकता है। Realme GT3 की डिस्प्ले में हाई रिफ्रेश रेट दिया गया है।
Realme GT3 स्मार्टफोन में कंपनी ने टॉप नॉच फीचर्स दिए हैं। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन के लेटेस्ट प्रोसेसर के साथ आता है और साथ ही इसमें 4600 mAh की बैटरी दी गई है। आइए जानते हैं इस हैंडसेट के फीचर्स और प्राइस के बारे में
Realme GT 3 के स्पेसिफिकेशंस
- Realme GT 3 एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड Realme UI 4.0 पर काम करता है।
- इसमें 6.74 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 1240x2,772 पिक्सल है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 144Hz है। सन लाइट में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए डिस्प्ले में 1,400 निट्स तक पीक ब्राइटनेस दी गई है।
- Realme GT 3 में हाई क्लास परफॉर्मेंस के लिए Snapdragon 8+ Gen का ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है।
- Realme GT 3 में रैम और मेमोरी के कई ऑप्शन उपलब्ध हैं। इसमें 8GB + 128GB, 12GB+256GB, 16GB+256GB, 16GB+512GB और 16GB+1TB वेरिएंट आते हैं।
- Realme GT 3 के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है जिसमें Sony IMX890 सेंसर है. दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है।
- Realme GT 3 में 4600mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी ने इसमें 240W का सुपरवूक फास्ट चार्जर दिया है जो फोन को 4 मिनट में 50 फीसदी जार्च कर देता है।
- इसके बेस वेरिएंट की कीमत लगभग 53 हजार रुपये है। बाकी वेरिएंट्स की कीमत का फिलहाल खुलासा नहीं किया गया है।
यह भी पढ़ें- कलर चेंजिंग बैक पैनल के साथ भारत में लॉन्च हुई Vivo V27 सिरीज, 50 MP का है सेल्फी कैमरा, जानें इसके किलर फीचर्स
यह भी पढ़ें- शाओमी ने MWC 2023 में लॉन्च किया 5 कैमरे वाला Xiaomi 13 Lite स्मार्टफोन, जानें भारत में कब आएगा
Latest Business News