भारत में iQoo सीरीज 11 की लॉन्च डेट लीक हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, iQoo की ये 5G सीरीज 10 जनवरी 2023 को भारत में लॉन्च की जा सकती है। इस सीरीज में दो फ्लैगशिप स्मार्टफोन शामिल हैं- iQoo 11 5G और iQoo 11 Pro 5G। इससे पहले, iQoo 11 5G सीरीज को चीन में लॉन्च किया गया था। ऐसी संभावनाएं हैं कि iQoo 11 सीरीज 13 जनवरी से बिक्री के लिए भारतीय बाजार में उपलब्ध होगी। हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। आइए आपको iQoo 11 5G सीरीज के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में बताते हैं।
iQoo 11 में हो सकते हैं ये फीचर
iQoo 11 स्मार्टफोन में 6.78 इंच की सैमसंग E6 AMOLED स्क्रीन होगी, जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1440x3200 है। इस फोन का डिस्प्ले 144Hz का रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। ये स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 ऑक्टा-कोर चिपसेट पर चलता है, जो 16 GB तक UFS 4.0 रैम के साथ आता है। इसमें एक्सटेंडेड रैम 3.0 फीचर का फीचर दिया गया है, जिससे यूजर्स फोन की रैम को 8 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। ये हैंडसेट 512GB तक UFS 4.0 स्टोरेज ऑफर करता है। फोन 5000 एमएएच की बैटरी होगी, जो 120W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी.
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए iQoo 11 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का होगा। इसके साथ ही इसमें 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 8 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। जबकि सामने की तरफ सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। वहीं, iQoo 11 Pro में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल को अल्ट्रा वाइड कैमरे के साथ जुड़ा होगा। इसके साथ, एक 13 मेगापिक्सल का पोर्टरेट कैमरा भी होगा।
कितनी होगी कीमत?
iQoo 11 सीरीज को कुछ दिनों पहले ही चीन में लॉन्च किया गया था, जहां इसकी शुरुआती कीमत करीब 45,000 रुपये थी। हालांकि भारतीय बाजार में यह सीरीज किस दाम में उतारी जाएगी, इसकी फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। कंपनी iQoo 11 5G सीरीज के लॉन्चिंग ईवेंट में इसकी कीमत का खुलासा कर सकती है।
Latest Business News