चेन्नई। इलेक्ट्रानिक्स उपकरण बनाने वाली फॉक्सकॉन ने श्रीपेरम्बदुर स्थित अपने कारखाने को एक-दो दिन और बंद रखने का निर्णय किया है। कंपनी को हाल में कर्मचारियों के रहने के स्थान पर भोजन की गुणवत्ता खराब होने को लेकर उनके विरोध-प्रदर्शन का सामना करना पड़ा था। इसमें ज्यादातर अनुबंध पर काम करने वाली महिला कर्मचारी थीं। इसके कारण कंपनी का कारखाना एक सप्ताह से बंद था। उन्हें खाना कंपनी की तरफ से उपलब्ध कराया जा रहा था।
ताइवान की कंपनी को सोमवार से कामकाज शुरू करना था। तमिलनाडु सरकार ने विरोध का संज्ञान लेते हुए कंपनी को 15,000 से अधिक कर्मचारियों को प्रदान की जाने वाली बुनियादी सुविधाओं को बढ़ाने की सलाह दी है। इसमें छात्रावासों में पर्याप्त बुनियादी ढांचा तैयार करना और शौचालय की बेहतर सुविधा आदि शामिल हैं।
एक सरकारी सूत्र ने पीटीआई-भाषा से कहा कि फॉक्सकॉन ने श्रीपेरम्बदुर स्थित अपना कारखाना एक-दो दिन और बंद रखने का निर्णय किया है। ‘‘प्रबंधन को निर्णय करने में एक-दो दिन का समय लगेगा।’’ हाल में वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान फॉक्सकॉन के प्रतिनिधियों ने आश्वासन दिया था कि वे सरकार के दिशानिर्देशों को लागू करेंगे।
Latest Business News