A
Hindi News पैसा गैजेट Infinix ने इस कीमत पर 5G फोन लॉन्च कर मचाया तहलका, पेश किए HOT 20 सीरीज के 2 फोन

Infinix ने इस कीमत पर 5G फोन लॉन्च कर मचाया तहलका, पेश किए HOT 20 सीरीज के 2 फोन

मात्र 12000 रुपये से भी कम कीमत पर लॉन्च हुआ ये 5G स्मार्टफोन देश के सबसे सस्ते 5G फोन में से एक है। दोनों हॉट सीरीज के डिवाइस फ्लिपकार्ट पर लॉन्च हो रहे हैं।

Infinix HOT 20 Play and HOT 20 5G - India TV Paisa Image Source : INFINIX Infinix HOT 20 Play and HOT 20 5G

देश में 5G नेटवर्क की शुरुआत के साथ ही Infinix ने अपना धाकड़ 5G फोन लॉन्च कर दिया है। इंफिनिक्स ने आज भारत में अपनी हॉट 20 सीरीज को लॉन्च किया। इसमें HOT 20 Play और HOT 20 5G स्मार्टफोन शामिल है। मात्र 12000 रुपये से भी कम कीमत पर लॉन्च हुआ ये 5G स्मार्टफोन देश के सबसे सस्ते 5G फोन में से एक है। दोनों हॉट सीरीज के डिवाइस फ्लिपकार्ट पर लॉन्च हो रहे हैं। 

क्या है कीमत ? 

कंपनी ने आज हॉट 20 सीरीज के इन दोनों फोन की कीमत और बिक्री की तारीख की भी घोषणा की है। कंपनी के अनुसार हॉट 20 प्ले एक बजट स्मार्टफोन है। इसकी कीमत 8999 रुपये रखी गई है। फोन की बिक्री 6 दिसंबर से शुरू होगी। वहीं हॉट 20 5जी की बिक्री 9 दिसंबर से शुरू हो रही है। हॉट 20 5जी को कंपनी ने 11999 रुपये में भारतीय बाजार में उतारा है। दोनों स्मार्टफोन 7 जीबी रैम (4 जीबी रैम के साथ 3 जीबी एक्सपेंडेबल मेमोरी) और 64 जीबी स्टोरेज के साथ उपलब्ध हैं। जबकि हॉट 20 प्ले तीन रोमांचक रंग विकल्पों में आता है- लूना ब्लू, ऑरोरा ग्रीन और रेसिंग ब्लैक; हॉट 20 5जी स्पेस ब्लू, ब्लास्टर ग्रीन और रेसिंग ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा। 

इनफिनिक्स इंडिया के सीईओ श्री अनीश कपूर ने कहा, “फीचर लोडेड हॉट सीरीज ने बेहतर डिस्प्ले, हाई-एंड परफॉर्मेंस और लंबी बैटरी लाइफ जैसी सेगमेंट में पहली तकनीक के साथ भारतीय बाजार को बड़े पैमाने पर प्रभावित किया है। हॉट 20 प्ले और हॉट 20 5जी के साथ, हमने अपने गेम-चेंजिंग इनोवेशन के माध्यम से तकनीक को काफी किफायती कीमत पर पेश किया गया है।  HOT 20 5G 12 बैंड 5G कनेक्टिविटी के साथ पेश किया गया है। इस प्रकार इसे पूरे देश में मौजूद 5G नेटवर्क के साथ यूज किया जा सकता है। स्मार्टफोन द्वारा सपोर्ट किए जाने वाले बैंड में N1, N3, N5, N7, N8, N20, N28, N38, N40, N41, N77 और N78 हैं। 

बड़ा, स्मूथ और स्मार्ट डिस्प्ले

  • Infinix का नया HOT 20 Play 6.82" HD+ पंच होल फ्लूइड गेमिंग डिस्प्ले के साथ आता है। यह 90 Hz रिफ्रेश रेट और 120 Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ पेश किया गया है। यह डिवाइस को हर टच पर बेहद स्मूद बनाता है और ब्राउज़िंग के साथ गेमिंग को काफी सुविधाजनक बनाता है। 
  • HOT 20 5G 6.6" FHD+ HyperVision गेमिंग डिस्प्ले से लैस है, जिसमें सेगमेंट में पहली बार 120Hz अल्ट्रा-हाई रिफ्रेश रेट और 180 Hz टच सैंपलिंग रेट है, जिससे आप बिना बाधा के क्लिक कर सकते हैं। इसमें 1900:1 कलर कंट्रास्ट रेश्यो है। नवीनतम डीआरई (डार्क रीजन एन्हांसमेंट) सनलाइट रीडेबल टेक्नोलॉजी द्वारा समर्थित है। 

दमदार पर्फोर्मेंस 

एक शक्तिशाली ऑक्टा कोर G37 गेमिंग प्रोसेसर और इसके सक्षम आर्म कॉर्टेक्स-ए53 सीपीयू द्वारा समर्थित, ब्रांड-न्यू Infinix HOT 20 Play 2.3GHz की टॉप स्पीड प्रदान करता है। गेमिंग पर्फोर्मेंस को और बेहतर बनाने के लिए, हॉट 20 प्ले में पहली बार एयरोस्पेस-ग्रेड कूलिंग मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है।

निर्बाध 5G नेटवर्क: 

HOT 20 5G, N1, N3, N5, N7, N8, N20, N28, N38, N40, N41, N77, और N78 सहित 12 बैंड सपोर्ट के साथ राष्ट्रव्यापी 5G कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के लिए सेगमेंट में पहली डिवाइस है।

फास्ट चार्जिंग के साथ सबसे बड़ी बैटरी

6000 एमएएच बैटरी के साथ हॉट 20 प्ले और 5000 एमएएच बैटरी के साथ हॉट 20 5जी 18 वाट फास्ट चार्जिंग वाले टाइप सी चार्जर को सपोर्ट करती है। ऐसे में गेमिंग या स्ट्रीमिंग के दौरान आपको बैटरी खत्म होने का डर नहीं होता है। 

शानदार कैमरा

हॉट 20 प्ले- क्वाड एलईडी के साथ 13 एमपी डुअल रियर कैमरा और फ्लैश के साथ 8 एमपी सेल्फी कैमरा के साथ आता है। वहीं हॉट 20 5जी- 50एमपी डुअल रियर कैमरा डुअल एलईडी फ्लैश के साथ और 8एमपी सेल्फी कैमरा सिंगल एलईडी फ्लैश के साथ आता है। 

शानदार कलर्स

हॉट 20 प्ले - लूना ब्लू, ऑरोरा ग्रीन और रेसिंग ब्लैक के साथ आता है। वहीं हॉट 20 5जी - स्पेस ब्लू, ब्लास्टर ग्रीन और रेसिंग ब्लैक जैसे रंगों में पेश किया गया है।

Latest Business News