भारत में लॉन्च हुआ Infinix Zero Ultra 5G स्मार्टफोन, सिर्फ 12 मिनट में होगा फुल चार्ज, ये रही कीमत
कंपनी के अनुसार 180 W की चार्जिंग वाला यह भारत का पहला फोन है। इस फोन को मात्र 12 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है।
देश में तेजी से उभरती स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Infinix ने अपनी Zero Series के तहत भारत में दो नए 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए गए हैं। इसमें पहला है प्रीमियम स्मार्टफोन Infinix Zero Ultra 5G, वहीं दूसरा है Infinix Zero 20 स्मार्टफोन। Infinix Zero Ultra 5G की बात करें तो इसकी दो सबसे बड़ी खूबियों में पहली है इसका 200 MP का बैक कैमरा। वहीं इस फोन में 180 W की सुपरफास्ट चार्जिंग दी जा रही है।
कंपनी के अनुसार 180 W की चार्जिंग वाला यह भारत का पहला फोन है। इस फोन को मात्र 12 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है। दूसरी ओर Infinix Zero 20 में 60 MP का फ्रंट कैमरा लगाया गया है। इसे 60 MP का फ्रंट कैमरे वाला देश का पहला फोन कहा जा रहा है।
Infinix Zero Ultra 5G की कीमत
कंपनी ने Infinix Zero Ultra 5G स्मार्टफोन की कीमत भारत में 29,999 रुपये रखी है। यह फोन बिक्री के लिए Flipkart पर 25 दिसंबर को उपलब्ध हो जाएगा। Infinix ZERO ULTRA दो कलर ऑप्शन Coslight Silver और Genesis Noir में आता है।
Infinix Zero Ultra की स्पेसिफिकेशन्स
Infinix Zero Ultra में 4500mAh बैटरी दी गई है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट , 900 Nits पीक ब्राइटनेस, 460 Hz टच सैंपलिंग रेट और पंच-होल कटआउट के साथ 6.8 इंच FHD+AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 8GB RAM और 256 GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। एंड्राइड 12 बेस्ड XOS 12 कस्टम स्किन पर चलता है। फोन के डिस्प्ले में दोनों किनारों पर कर्व्ड ऐज दिए गए हैं। फोन के पीछे की ओर आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप और एक LED फ्लैश रखने के लिए रेक्टेंगुलर मॉड्यूल मिलता है।
कैसा है कैमरा
फोटोग्राफी के लिए Infinix Zero Ultra में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें OIS के साथ 200 MP का रियर कैमरा, 13 MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2 MP का डेप्थ सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो चाट के लिए फोन के फ्रंट में 32 MP स्नैपर मौजूद है।
Infinix Zero 20 की खूबियां
- 6.7” FHD+ AMOLED सिनेमैटिक डिस्प्ले
- उद्योग-प्रथम 60MP+ OIS फ्रंट कैमरा इसे सर्वश्रेष्ठ व्लॉग कैमरा बनाता है
- हर पल को कैद करने के लिए डबल-लूप डिज़ाइन के साथ 108MP का रियर कैमरा
- MediaTek Helio G99 6nm प्रोसेसर हाई-परफॉर्मेंस मॉन्स्टर इंजन के साथ
- 13 जीबी तक रैम के साथ 128 जीबी मेमोरी (8+5 जीबी एक्सटेंडेड रैम)
- TÜV रीनलैंड सुरक्षा प्रमाणित 45W सुपर चार्ज के साथ 4500mAh बैटरी
- तीन रंग: ग्लिटर गोल्ड, ग्रीन फैंटेसी, स्पेस ग्रे