A
Hindi News पैसा गैजेट 15 हजार के बजट में Infinix ने लॉन्च किया NOTE 12 सीरीज का शानदार फोन

15 हजार के बजट में Infinix ने लॉन्च किया NOTE 12 सीरीज का शानदार फोन

Infinix ने आज Infinix Note 12 Pro 4G स्मार्टफोन (Smartphone) को लॉन्च कर दिया है। ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट (Flipkart) से खरीद सकते हैं। दमदार बैटरी के साथ इसमें कंपनी ने शानदार कैमरा दिया है।

 Infinix ने लॉन्च किया NOTE 12...- India TV Paisa Image Source : INDIA TV Infinix ने लॉन्च किया NOTE 12 सीरीज का शानदार फोन

Infinix ने आज Infinix Note 12 Pro 4G स्मार्टफोन (Smartphone) को लॉन्च कर दिया है। ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट (Flipkart) से खरीद सकते हैं। दमदार बैटरी के साथ इसमें कंपनी ने शानदार कैमरा दिया है। इसकी कीमत 16,999 रुपये तय की गई है, जो अभी दो हजार की छूट के साथ आपको 14,999 रुपये में मिल जाएगी। यह यूजर्स के गेमिंग अनुभव को शानदार करने जा रहा है। कंपनी ने मोबाइल में शानदार प्रोसेसर दिया है।

क्या है फोन की खासियत?

  1. 6.7 इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ 1000NITS पीक ब्राइटनेस, 108% NTSC रेश्यो और 180HZ टच सैंपलिंग रेट दिया गया है।
  2. यह भारत का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें सुपर एफिशिएंट 6nm MediaTek Helio G99 प्रोसेसर दिया गया है।
  3. डीटीएस डुअल स्पीकर, 4डी वाइब्रेशन के साथ एक लीनियर मोटर टैक्टाइल सिस्टम इस मोबाइल में आता है।
  4. यह क्वाड एलईडी फ्लैश के साथ 108 एमपी ट्रिपल कैमरा, सैमसंग आईएसओसेल सेंसर और डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 16 एमपी सेल्फी कैमरा से लैस है।
  5. इसमें 8GB रैम और 256GB UFS 2.2 का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, जिसे हम 2TB तक बढ़ा सकते हैं।
  6. टाइप सी केबल के साथ 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
  7. कंपनी ने इसे तीन कलर Volcanic grey,Tuscany Blue और Alpine White के साथ लॉन्च किया है। 

Infinix India के सीईओ ने दी जानकारी

नवीनतम लॉन्च के बारे में अपने विचार साझा करते हुए Infinix India के सीईओ श्री अनीश कपूर ने कहा, “इनफिनिक्स नोट सीरीज को इसके बेजोड़ प्रदर्शन और स्टाइलिश डिजाइन के चलते यह दर्शकों को काफी पसंद आने वाला है। हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि नोट 12 प्रो मीडियाटेक हीलियो जी99 प्रोसेसर से लैस देश का पहला स्मार्टफोन होगा। यह चिपसेट TSMC 6nm मेथड पर बनाया गया है और 4G स्मार्टफोन के लिए अविश्वसनीय गेमिंग प्रदर्शन और असाधारण पावर दक्षता देने के लिए डिज़ाइन किया गया है। ग्राहक बिना किसी समस्या के इस फोन से गेम का आनंद ले सकेंगे।

डीटीएस सराउंड साउंड के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर और 4डी वाइब्रेशन इस स्मार्टफोन में दिया गया है जो लीनियर मोटर टैक्टाइल सिस्टम के चलते बेहतरीन साउंड क्वालिटी देने का काम करेगी।

Latest Business News