A
Hindi News पैसा गैजेट Infinix ने फास्ट एंड फन स्मार्टफोन अनुभव के लिए लॉन्च किया HOT 11 स्मार्टफोन, जानिए कीमत

Infinix ने फास्ट एंड फन स्मार्टफोन अनुभव के लिए लॉन्च किया HOT 11 स्मार्टफोन, जानिए कीमत

इस स्मार्टफोन में आपको होल-पंच डिस्प्ले डिजाइन और ड्यूल रियर कैमरा देखने को मिलेंगे। ऑक्टा कोर Unisoc पर चलने वाला Hot 11 2022 यूजर्स को 64GB स्टोरोज प्रदान करता है।

<p>Infinix</p>- India TV Paisa Image Source : FILE Infinix

स्मार्टफोन कंपनी Infinix ने भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन उतार दिया है। कंपनी ने यह फोन Infinix Hot 11 2022 नाम से लॉन्च किया है। चीन के Transsion Group ग्रुप की कंपनी ने शुक्रवार को स्मार्टफोन की लॉन्चिंग के वक्त इसकी कीमत का भी खुलासा कर दिया है। Infinix Hot 11 2022 के 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये है। 

इस स्मार्टफोन में आपको होल-पंच डिस्प्ले डिजाइन और ड्यूल रियर कैमरा देखने को मिलेंगे। ऑक्टा कोर Unisoc पर चलने वाला Hot 11 2022 यूजर्स को 64GB स्टोरोज प्रदान करता है। कलर ऑप्शन की बात करें तो यह स्मार्टफोन Aurora Green, Polar Black और Sunset Gold कलर्स में उपलब्ध है। यह स्मार्टफोन 22 अप्रैल से Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। 

स्पेसिफिकेशन

Infinix के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन Hot 11 2022 में 6.7 इंच की फुल HD+ IPS डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080x2400 पिक्सल है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह स्मार्टफोन Android 11 पर बेस्ड XOS 7.6 पर काम करता है। स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर Unisoc T610 SoC प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही 4GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। आप माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से इसकी स्टोरेज 1टीबी तक बढ़ा सकते हैं। 

कैमरा और बैटरी

कैमरा सेटअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। बैटरी बैकअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 10W चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Latest Business News