बच्चों के एक्जाम जारी हैं, जल्द ही छुट्टियां भी होने वाली हैं। अगर आप भी ओटीटी पर नई वेबसीरीज या फिर क्रिकेट मैच का मजा लेना चाह रहे हैं तो मोबाइल छोड़िये और टीवी की बड़ी स्क्रीन पर मनोरंजन का पूरा मजा लीजिए। अब आप सिर्फ 6,799 रुपये में स्मार्टटीवी का मजा ले सकेंगे।
मशहूर इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट कंपनी Infinix ने बाजार में 24 इंच का स्मार्टटीवी लॉन्च कर दिया है। Infinix Y1 स्मार्ट टीवी में HD LED डिस्प्ले के साथ कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। यह स्मार्ट टीवी ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।
साइज में छोटा होने के बावजूद इस टीवी में कई बेमिसाल खूबियां दी गई हैं। ये टीवी बेहतरीन साउंड क्वालिटी वाले डॉल्बी ऑडियो बॉक्स स्पीकर से लैस। इस टीवी में कई एप्स जैसे Prime Video, YouTube, SonyLiv, Zee5, ErosNow प्री इंस्टॉल्ड मिलेंगी। इस टीवी की बिक्री के लिए कंपनी ईकॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के साथ करार किया है। यह 15 मार्च से फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
जानिए स्मार्टटीवी के स्पेसिफिकेशंस
Infinix 24Y1 के प्रमुख फीचर्स की बात करें तो इसमें दो 16W बॉक्स स्पीकर दिए गए हैं। ये स्पीकर आपके लिविंग रूम या बेडरूम में बेहतर साउंड क्वालिटी प्रदान करते हैं। Infinix 24Y1 स्मार्ट टीवी में क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है जिसमें हाई पर्फोर्मेंस के लिए 4 जीबी स्टोरेज दी गई है। इसकी मदद से टीवी देखने वाले दर्शक को बिना रुकावट के और तेज पर्फोर्मेंस प्राप्त होती है।
कनेक्टिविटी के कई विकल्प
इनफीनिक्स के इस नए स्मार्ट टीवी पर आपको कनेक्टिविटी के कई विकल्प मिलते हैं। स्मार्टटीवी के पीछे की ओर 2 एचडीएमआई पोर्ट), 2 यूएसबी पोर्ट, 1 आरएफ इनपुट, 1 एवी इनपुट, 1 हेडफोन जैक, 1 कोएक्स आउट, लैन और वाईफाई को स्पोर्ट करता है। टीवी में यूट्यूब और प्राइम वीडियो की दो हॉटकी के साथ एक रिमोट भी है।
Latest Business News