A
Hindi News पैसा गैजेट इस साल स्वतंत्रता दिवस पर मोबाइल ग्राहकों को मिलेगी खुशखबरी, टाटा ने सी-डॉट ने किया कारनामा

इस साल स्वतंत्रता दिवस पर मोबाइल ग्राहकों को मिलेगी खुशखबरी, टाटा ने सी-डॉट ने किया कारनामा

बीएसएनएल के नेटवर्क में इस तकनीक का इस्तेमाल करेंगे। स्वतंत्रता दिवस पर केवल 4जी ही नहीं 5जी तकनीक को भी जोड़ा जाएगा।

<p>Mobile phone</p>- India TV Paisa Image Source : FILE Mobile phone

नयी दिल्ली। देश के करोड़ों मोबाइल फोन यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। इस साल स्वतंत्रता दिवस से आप 5जी नेटवर्क का इस्तेमाल शुरू कर जाएंगे। खास बात यह है कि यह नेटवर्क स्वदेश में विकसित होगा। सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलिमैटिक्स (सी-डॉट) के साथ टीसीएस के नेतृत्व वाले गठजोड़ ने स्वदेशी 4जी और 5जी नेटवर्क प्रौद्योगिकी विकसित की है। इसका 15 अगस्त तक बीएसएनएल के नेटवर्क में इस्तेमाल किया जाएगा। सरकार द्वारा संचालित दूरसंचार अनुसंधान फर्म के एक शीर्ष अधिकारी ने बुधवार को यह बात कही। 

सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलिमैटिक्स (सी-डॉट) के कार्यकारी निदेशक राजकुमार उपाध्याय ने 'कन्वर्जेंस इंडिया कार्यक्रम' में कहा कि गठजोड़ ने स्वदेशी रूप से लगभग तीस करोड़ डॉलर की लागत से प्रौद्योगिकी तैयार की है। 

उपाध्याय ने कहा, ‘‘मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि जल्द ही आपको अच्छी खबर सुनने को मिलेगी कि हम इस काम को पूरा करने जा रहे हैं। हम जल्द ही यह बीएसएनएल के नेटवर्क में इस तकनीक का इस्तेमाल करेंगे। स्वतंत्रता दिवस पर केवल 4जी ही नहीं 5जी तकनीक को भी जोड़ा जाएगा।’’ 

Latest Business News