HDFC Bank Fraud Message: रुपये-पैसे से संबंधित हमारे अब अधिकांश काम ऑनलाइन होने लगे हैं। चीजें डिजिटल होने से हमें सहूलियत तो मिली है लेकिन, इससे कई तरह के खतरे भी पैदा हो गए हैं। आए दिन स्कैम के नए नए मामले सामने आते रहते हैं। इसलिए हमें सावधानी बरतने की बेहद जरूरत है। स्कैमर्स तरह तरह से लोगों को डरा कर खातों से पैसा उड़ा लेते हैं। बैंकिंग फ्रॉड के भी मामले तेजी से बढ़े हैं अलर्ट रहना जरूरी है। अगर आपका अकाउंट एचडीएफसी बैंक में है तो आपको औ भी ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है।
पिछले कुछ महीनों में एसएमएस के जरिए ठगी के मामले भी बढ़े हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें को एचडीएफसी बैंक के खाता धारकों को इस समय एक फिशिंग एसएमएस पहुंच रहा है और इस मैसेज पर जैसे ही ग्राहक क्लिक करते हैं उनके अकाउंट से पैसे निकल जाते हैं। इस बीच ट्विटर पर एक यूजर ने पोस्ट करके बताया कि उसे एक मैसेज के जरिए केवाईसी अपडेट करने के लिए कहा गया।
यूजर्स को पहुंच रहा ये मैसेज
इस SMS में लिखा था- "Dear customer your HDFC account will be hold today please update your KYC immediately click here"।
बैंक ने किया रिप्लाई
इस ट्वीटर पर एचडीएफसी की तरफ से रिप्लाई किया गया और कहा गया कि एचडीएफसी की तरफ से ऐसा कोई भी मैसेज नहीं भेजा जा रहा है और यूजर इस तरह के मैसेज पर क्लिक न करें और ना ही इस तरह के मैसेज का रिप्लाई दें। बैंक अगर कोई मैसेज भेजता है तो वह हमेशा अपने आफीशियल अकाउंट से भेजेगा।
इसी ट्वीट पर बैक ने लिखा कि बैंक कभी भी मैसेज में आपसे ओटीपी, यूपीआई पिन, कस्टमर आईडी, बैंकिंग डिटेल्स, एटीएम की जानकारी या फिर किसी तरह का कोई पासवर्ड नहीं पूछता।
फ्रॉड SMS से ऐसे बचें
- कभी भी अपना ओटीपी, एटीएम की जानकारी या फिर बैंक डिटेल्स को SMS पर शेयर न करें।
- अगर आप यूपीई का इस्तेमाल करते हैं तो स्ट्रॉन्ग पासवर्ड रखें।
- इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल फोन के पासवर्ड को समय समय पर चेंज करते रहें।
- जिस मैसेज पर डाउट हो उस पर रिस्पांस करने से पहले बैंक से जरूर संपर्क करें।
- अपने ऑनलाइन बैंकिंग में टू स्टेप ऑथेंटिकेशन को एक्टिव करके रखें, इससे जब भी कोई अकाउंट एक्सेस करेगा तो पासवर्ड डालना पड़ेगा।
- कभी भी किसी मैसेज के लिंक पर क्लिक न करें।
यह भी पढ़ें- स्मार्टफोन के साथ कभी न करें ये 7 गलतियां, ब्लास्ट हो सकता है आपका डिवाइस
यह भी पढ़ें- Lenovo Rollable Laptop: लेनोवो का ये लैपटाप है जादू, एक क्लिक से लंबी हो जाती है स्क्रीन
Latest Business News