HP Envy x360 Laptop: HP को अपने उत्पादों के लिये पूरे विश्व में जाना जाता है, वहीं HP एक से बढ़कर उत्पाद बाजार में लाती रहती है। HP ने अब कंटेंट क्रियटर्स के लिये अपना धांसू लैपटॉप HP Envy x360 को लॉन्च कर दिया है, वहीं इस लैपटॉप में कई धमाकेदार फीचर्स आपको मिलने वाले हैं, बता दें कि इस लैपटॉप को 10 घंटे के बड़े बैटरी बैकअप के साथ बाजार में उतारा गया है, जहां कंपनी का दावा है कि इसे एक बार फुल चार्ज करने पर इसकी बैटरी 10 घंटे आराम से चलेगी। आइये जानते हैं इसके फीचर्स और इससे जुड़ी महत्वपूर्ण बातों के बारे में।
ये हैं महत्वपूर्ण फीचर्स
इस लैपटॉप को 15.6 इंच की OLED टच डिस्प्ले के साथ उतारा गया है, साथ ही HP Envy x360 में 12 Gen के इंटेल कोर EVO i7 प्रोसेसर और Intel Iris Xe दिया गया है। इसमें फास्टर कम्युनिकेशन के लिये इमोजी कीबोर्ड, इंटेलीजेंस, 5 MP का IR कैमरा भी दिया गया है, साथ ही इस लैपटॉप में 360 डिग्री हिंज और IR फेस रिकग्निशन जैसी टेक्नोलॉजी भी दी गयी है, जिसके जरिये उपयोगकर्ता एक अलग अनुभव का सामना करेंगे।
10 घंटे की बैटरी बैकअप का है प्लान
HP Envy x360 पैलेट सॉफ्टवेयर के साथ प्री लोडेड है, इसमें स्केचिंग के लिये कॉन्सेप्ट और फोटो को जल्दी से खोजने के लिये HP मैच फोटो का ऑप्शन दिया गया है। वहीं बैटरी को जल्द चार्ज करने के लिये HP फास्ट चार्जर दिया गया है, जोकि इसकी बैटरी को 10 घंटे का बैकअप देगा। वैसे इसमें कनेक्टिविटी के लिये Intel वाई-फाई 6 E (2×2) और ब्लूटूथ कॉम्बो की भी सुविधा दी गई है।
ये हैं HP Envy x360 की कीमतें
HP Envy x360 12 जेन i5/8/512/FHD की मौजूदा कीमत 82,999 रुपये है, इसके साथ ही HP Envy x360 12 जेन i5/16/512 FHD की कीमत 86,999 रुपये है। वहीं HP Envy x360 12 जेन i5/16/512 OLED और HP Envy x360 12 जेन i7/16/1TB/512 OLED की कीमत क्रमशः 94999 रुपये और 11,4999 रुपये है।
Latest Business News