5G NetworkTips and Tricks: देश के अधिकांश हिस्सों में 5G सर्विस को लागू किया जा चुका है. एयरटेल, रिलायंस जियो ने अपनी 5G सर्विस को देश के कई हिस्सों में शुरू कर दिया लेकिन कई शहरों के लोग अब भी ठीक से 5G सर्विस का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं. अगर आपके फोन में 5G सर्विस ठीक से नहीं मिल रही है तो इसके पीछे नेटवर्क की समस्या नहीं बल्क आपके फोन की सेटिंग हो सकती है. कई बार गलत सेटिंग होने की वजह से भी नेटवर्क में दिक्कतें आने लगती हैं. इसलिए आपको अपने फोन में कुछ चेंजेज करने की जरूरत है. अगर आप अपने फोन में कुछ सेटिंग करते हैं तो आपको तुरंत रॉकेट जैसी 5G नेटवर्क स्पीड मिलने लगेगी.
आपको बता दें कि जब देश में 4G सर्विस को लॉन्च किया गया ता तब काफी लोगों को अपने सिम बदलने पड़े थे. लेकिन 5G नेटवर्क के साथ ऐसा नहीं है. मौजूदा 4G सिम 5G नेटवर्क को भी सपोर्ट करता है. आपके पास 4G-5G जो भी सिम हो अगर वह 5G नेटवरक को सपोर्ट नहीं कर रहा तो आपको सिम में कुछ बदलाव की जरूरत है. आइए जानते हैं इन सेटिंग के बारे में जिससे आपके फोन की इंटरनेट स्पीड कई गुना बढ़ जाएगी...
अपने Android फोन में 5G नेटवर्क ऐसे चेक करें
- सबसे पहले सेटिंग में जाएं यहां पर 0 Wi-Fi and Network का ऑप्शन चुनें.
- अब 'SIM & network' के ऑप्शन पर क्लिक करें
- अब Preferred Network' के ऑप्शन पर जाएं.
- यहां आपको एक लिस्ट दिखाई देगी जिसमें 5G नेटवर्क शो हो रहा होगा. आपको इस ऑप्शन को सेलेक्ट करना है.
iPhone में 5G नेटवर्क ऐसे चेक करें
- सबसे पहले फोन की सेटिंग पर जाएं फोन की सेटिंग में जाएं.
- अब mobile data ऑप्शन पर क्लिक करें.
- अब आपको डिसप्ले में डेटा रोमिंग, डेटा मोड और वॉयस एंड डेटा समेंत कई विकल्प दिखाई देंगे.
- इस लिस्ट में आपको वॉयस एंड डेटा पर टैप करना है.
- यदि आपको 5G का ऑप्शन शो हो रहा होगा. इसका मतलब है कि आपका फोन 5G को सपोर्ट करता है.
Android में करें ये सेटिंग
- सबसे पहले अपने स्मार्टफोन की सेटिंग पर जाएं.
- अब 'Network & Internet' ऑप्शन पर पर क्लिक करें
- अब आपको सिम ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- अब आपको Preferred Network पर टाइप करना होगा. इसके बाद 5G के ऑप्शन को चुनना होगा.
- नेटवर्क सेलेक्ट करने के बाद फोन को एक बार रिस्टार्ट कर लें.
Apple iPhone में करें ये सेटिंग
- पहले iPhone में सेटिंग पर जाएं.
- अब सेल्युलर नेटवर्क पर क्लिक करें. यहां सेल्यूलर डेटा ऑप्शन चुनना होगा.
- अब वॉयस एंड डेटा ऑप्शन पर टैप करें.
- अब लास्ट स्टेप में आपको 5G के ऑप्शन को चुनना होगा.
Latest Business News