A
Hindi News पैसा गैजेट PDF फाइल को SnapPDF में बदलने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

PDF फाइल को SnapPDF में बदलने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

कुछ फाइल्स ऐसे होते हैं जिसे सभी स्मार्टफोन में खोल पाना आसान नहीं होता है। ऐसी स्थिति में इसे पीडीएफ या उस फॉर्मेट में बदलते हैं जिसमें ये आसानी से खुल सके।

पीडीएफ - India TV Paisa Image Source : FILE पीडीएफ

आमतौर पर लोग कंप्यूटर, स्मार्टफोन पर काम करते समय किसी भी फाइल को वर्ड या नोटपैड में बनाते हैं। इसके बाद इसे सेव कर रखते हैं। जरूरत पड़ने पर किसी फाइल को शेयर करने के लिए अधिकतर लोग इसे पीडीएफ में बदलते हैं। इसके लिए इंटरनेट पर बहुत सारी वेबसाइट उपलब्ध है। इसमें किसी भी फाइल को अपलोड करने के बाद चुटकियों में पीडीएफ में बदलकर डाउनलोड करने की सुविधाएं मिल जाती है।

कई बार लोग वाटर मार्क होने की वजह से इसे बदलकर डाउनलोड तो कर लेते हैं। लेकिन भेजते समय संकोच में रहते हैं। अगर आप भी किसी फाइल को बगैर वाटर मार्क कुछ ही सेकंड में पीडीएफ में बदलना चाहते हैं तो फॉलो करें ये स्टेप।

इस वेबसाइट से किसी भी फाइल को SnapPDF में बदलें

भले ही इंटरनेट पर बहुत सारे वेबसाइट किसी भी फाइल को पीडीएफ में बदलने के लिए उपलब्ध हो लेकिन सुरक्षा के लिहाज से कई बार लोग इसे अपलोड करने में संकोच करते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं वाटर मार्क जैसी भी समस्याएं आती है। इन सभी समस्याओं से बचते हुए किसी भी फाइल को पीडीएफ में बदलने के लिए SnapPDF.app वेबसाइट पर विजिट करें। ये एंड्रॉयड और आईओएस के साथ ही सभी ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए मुफ्त में उपलब्ध है।

PDF फाइल को SnapPDF में ऐसे बदलें

1. किसी भी फाइल को स्नैप पीडीएफ में बदलने के लिए सबसे पहले गूगल क्रोम ब्राउजर पर SnapPDF.app वेबसाइट सर्च करें।
2. यहां आपको बहुत सारे विकल्प देखने को मिलेंगे। इनमें मर्ज पीडीएफ, pdf to word, जेपीजी टू पीडीएफ के साथ ही कई सुविधाएं मिल जाती है।
3. इनमें से सही विकल्प का चयन कर इसके ऊपर क्लिक करें।
4. इसके बाद आप जिस भी पीडीएफ फाइल को SnapPDF में बदलना चाहते हैं उसे वेबसाइट पर अपलोड करें।
5. अब थोड़ी देर इंतजार करने के बाद इसे कन्वर्ट होने दें।
6. डाउनलोड ऑप्शन हाईलाइट होने के बाद इस पर क्लिक कर इसे डाउनलोड कर लें।

एक साथ पीडीएफ मर्ज करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप

1. SnapPDF.app वेबसाइट के जरिए बहुत सारे पीडीएफ को मर्ज भी कर सकते हैं.
2. इसके लिए वेबसाइट पर विजिट करने के बाद मर्ज पीडीएफ के ऊपर क्लिक करें।
3. अब आप एक साथ बहुत सारे फाइल को अपलोड कर दें।
4. थोड़ी देर इंतजार करने के बाद सभी मर्ज फाइल को डाउनलोड कर सकते हैं।
5. इसके साथ ही अगर आप फाइल में सभी पेज के ऊपर नंबर डालना चाहते हैं तो इसके लिए एड पेज नंबर के ऊपर क्लिक करें।
6. इसके बाद सभी फाइल को एक-एक कर अपलोड कर दें। 
7. अपलोड होने के बाद थोड़ी देर इंतजार कर डाउनलोड बटन के ऊपर क्लिक कर इसे सेव कर लें।

Latest Business News