A
Hindi News पैसा गैजेट महंगे iphone की फैक्ट्री में मजदूरों को जहरीला खाना! Apple की फजीहत के बाद फॉक्सकॉन ने बदला मैनेजमेंट

महंगे iphone की फैक्ट्री में मजदूरों को जहरीला खाना! Apple की फजीहत के बाद फॉक्सकॉन ने बदला मैनेजमेंट

एप्पल के एक प्रवक्ता ने कहा कि फॉक्सकॉन के श्रीपेरंबदूर संयंत्र को निगरानी में रखा गया है।

<p>महंगे iphone की फैक्ट्री...- India TV Paisa Image Source : PIXABAY महंगे iphone की फैक्ट्री में मजदूरों को जहरीला खाना! Apple की फजीहत के बाद फॉक्सकॉन ने बदला मैनेजमेंट

Highlights

  • फॉक्सकॉन की जिस फैक्ट्री में iPhone बनते हैं वहां मजदूरों को विषाक्त खाना मिल रहा है
  • बीते करीब एक सप्ताह से मजदूर विरोध कर रहे हैं और फैक्ट्री फिलहाल ठप है
  • फॉक्सकॉन ने श्रीपेरुंबुदूर फैक्ट्री के पूरे प्रबंधन को ही बदलने का फैसला किया है

नयी दिल्ली। दुनिया के महंगे लेकिन सबसे च​हीते स्मार्टफोन आईफोन को बनाने वाले मजदूरों का बुरा हाल है। तमिलनाडु की जिस फॉक्सकॉन कंपनी में ये आईफोन बनते हैं वहां के मजदूरों को घटिया और विषाक्त खाना मिल रहा है। जिससे बीते करीब एक सप्ताह से मजदूर विरोध कर रहे हैं और फैक्ट्री फिलहाल ठप है। एप्पल की इस फजीहत के बाद अब ताइवान की कंपनी फॉक्सकॉन ने विवाद का निपटारा करने के लिए फैक्ट्री के पूरे प्रबंधन को ही बदलने का फैसला किया है। 

एप्पल के लिए आपूर्ति करने वाली कंपनी फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी ग्रुप ने बुधवार को कहा कि वह तमिलनाडु के श्रीपेरुंबुदूर कारखाने के कर्मचारी निवास स्थल में हाल में बड़े पैमाने पर विषाक्त भोजन दिए जाने की घटना के बाद अपने स्थानीय प्रबंधन दल का पुनर्गठन कर रहा है। दूसरी ओर एप्पल के एक प्रवक्ता ने कहा कि फॉक्सकॉन के श्रीपेरंबदूर संयंत्र को निगरानी में रखा गया है। 

फॉक्सकॉन ने बुधवार को एक बयान में कहा कि सभी कर्मचारियों को भुगतान जारी रहेगा, जबकि कामकाज फिर से शुरू करने से पहले जरूरी सुधार किए जा रहे हैं। कंपनी ने कहा कि कर्मचारियों के काम पर लौटने के बाद वह उन्हें मदद देना जारी रखेगी। 

फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी ग्रुप ने बयान में कहा, ‘‘हम अपने स्थानीय प्रबंधन दल और अपनी प्रबंधन प्रणालियों का भी पुनर्गठन कर रहे हैं, ताकि जरूरी उच्च मानकों को सुनिश्चित किया जा सके।’’ 

इस बीच एप्पल के एक प्रवक्ता ने कहा कि फॉक्सकॉन के श्रीपेरंबदूर संयंत्र को निगरानी में रखा गया है और कंपनी यह सुनिश्चित करेगी कि संयंत्र में दोबारा काम शुरू होने से पहले सख्त मानकों को पूरा किया जाए। एप्पल के प्रवक्ता ने एक ईमेल में कहा, ‘‘हम हालात की बारीकी से निगरानी जारी रखेंगे।’’

Latest Business News